मुंबई की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बचने की कोशिश कर रहा शख्स 19वें फ्लोर से गिरा

मुंबई की एक ऊंची इमारत में लगी आग से बचने की कोशिश में एक शख्‍स 19वीं मंजिल से नीचे गिर गया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

अविग्ना पार्क सोसाइटी बिल्डिंग में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है

मुंबई:

मुंबई के लालबाग इलाके की एक 60 मंजिला इमारत के 19वें माले पर भीषण आग लग गई. इस दौरान इस माले पर रहने वाला शख्स खुद को बचाने के लिए फ्लैट की बालकनी से लटक गया, लेकिन बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस व्‍यक्ति को अस्‍पताल पहुंचाया गया लेकिन इसे वहां मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का नाम अरुण तिवारी बताया गया है और उसकी उम्र 30 वर्ष है. दक्षिण मुंबई की लक्‍जरी अविग्ना पार्क सोसाइटी की 19वीं मंजिल में दोपहर के समय लगी आग को बुझाने के लिए 14 फायर ब्रिगेड की दमकलें मौके पर तैनात हैं. आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. 

मुम्बई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि आग की खबर लगते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची है. कई लोगों  को बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू का काम जारी है. जो व्यक्ति कूदा हुआ था,वो घबराकर कूद गया. इसमें दमकल विभाग की टीम फेल हुई है, ऐसा हम नहीं कह सकते और ग़लत जानकारी न फैलाएं.

- - ये भी पढ़ें - -
* "100 करोड़ का कीर्तिमान, जानिए भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के 10 अहम पड़ाव
* "करीब 15 मिनट हुई शाहरुख और आर्यन खान में बातचीत, बीच में थी शीशे की दीवार
* "Video: मासूम बेटी को साथ लिए ड्यूटी करने वाली DSP मोनिका सिंह से खुद मिलने आए CM शिवराज

Advertisement