आयकर विभाग के नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (New Income Tax e-filing Portal) में लगातार आ रही खामियों के मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के चीफ सलिल पारेख (Infosys chief Salil Parekh) को तलब किया है. मंत्रालय ने पारेख से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष यह स्पष्ट करने को कहा है कि दो महीने बाद भी पोर्टल ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जून में इस दिक्कत को लेकर चिंता जताई थी. वित्त मंत्रालय ने पारेख और वरिष्ठ कार्यकारी प्रवीण राव को पोर्टल को "अधिक ह्यूमन और यूजर फ्रेंडली" बनाने के लिए काम करने को कहा था.
आयकर विभाग की ओर से रविवार को किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘‘वित्त मंत्रालय ने इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सलिल पारेख को 23 अगस्त को तलब किया है. पारेख को वित्त मंत्री के समक्ष यह बताना है कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल के लॉन्च होने के ढाई महीने बाद भी दिक्कतें क्यों जारी हैं और उन्हें ठीक क्यों नहीं किया जा सका है. 21 अगस्त से तो यह पोर्टल उपलब्ध नहीं है."
ई-फाइलिंग के नए पोर्टल को आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने डिजाइन किया है, जिसमें 7 जून को सेवा शुरू होने के बाद से कई तकनीकी समस्याएं पाई गईं. उपयोगकर्ताओं ने साइट पर आ रही दिक्कतों का स्क्रीनशॉट डालते हुए कई बार उसमें वित्त मंत्री को भी टैग किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक, जनवरी, 2019 से जून, 2021 के दौरान सरकार ने इन्फोसिस को पोर्टल के विकास के लिए 164.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
आयकर विभाग: नए पोर्टल की शिकायत, वित्त मंत्री नाराज