इनकम टैक्‍स पोर्टल में खामियों को लेकर केंद्र ने इन्‍फोसिस को लगाई फटकार, ठीक करने के लिए समयसीमा दी

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)ने इन्‍फोसिस कंपनी द्वारा स्‍थापित नए इनकम टैक्‍स पोर्टल में लगातार खामियों को लेकर कंपनी के सीईओ सलित पारेख (Infosys CEO Salil Parekh) को फटकार लगाई और उन्‍हें सभी खामियां दूर करने के लिए समयसीमा दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नए इनकम टैक्‍स पोर्टल में लगातार खामियों को लेकर सरकार ने इन्‍फोसिस के सीईओ को तलब किया
नई दिल्‍ली:

आयकर रिटर्न (Income Tax Return Portal) दाखिल करने के नए पोर्टल में खामियों को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)ने इन्‍फोसिस कंपनी द्वारा स्‍थापित नए इनकम टैक्‍स पोर्टल में लगातार खामियों को लेकर कंपनी के सीईओ सलित पारेख (Infosys CEO Salil Parekh) को फटकार लगाई और सभी खामियां दूर करने के लिए समयसीमा दी.

  1. वित्‍त मंत्री ने कंपनी के सीईओ को तलब किया और आ रही प्रॉब्‍लम को लेकर स्‍पष्‍टीकरण मांगा. सलिल पारेख ने वित्‍त मंत्री और वरिष्‍ठ अधिकारियों को एक घंटे से अधिक समय तक स्‍पष्‍टीकरण दिया और खामियों को दूर करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया.
  2. पोर्टल लगातार दो दिन तक बंद रहने के बाद इन्‍फोसिस के सीईओ को तलब किया गया. वित्‍त मंत्रालय के एक भाग, आयकर विभाग की ओर से एक  ट्वीट में गया था कि सीईओ से यह स्‍पष्‍टीकरण देने को कहा जाएगा कि पोर्टल शुरू होने के दो माह भी समस्‍याओं को समाधान आखिर क्‍यों नहीं हुआ?
  3. इन्फोसिस ने दो माह से भी ज्यादा वक्त पहले यह पोर्टल (online tax portal) लांच किया था. आयकर विभाग ने इन्फोसिस अधिकारियों को तलब करने की जानकारी रविवार को दी थी, जब पोर्टल (e-filing portal) मरम्मत का हवाला देते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दो दिन के लिए पोर्टल बंद रखने की बात कही थी.
  4. इन्फोसिस ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, पोर्टल पर आपात मरम्मत सेवाएं (emergency maintenance) जारी हैं. पोर्टल जब दोबारा उपलब्ध होगा तो इसकी जानकारी करदाताओं को दे दी जाएगी. असुविधा के लिए खेद है. एक दिन पहले भी कंपनी ने कहा था कि पहले से तय मेंटीनेंस के कारण पोर्टल फिलहाल उपलब्ध नहीं रहेगा. 
  5. पोर्टल जून में लांच हुआ था और उसी के बाद वित्त मंत्री ने इन्फोसिस और उसके सह संस्थापक नंदन नीलेकणि (Infosys co founder Nandan Nilekani) को ट्वीट किया था. इसमें कंपनी से शिकायतों और तकनीकी दिक्कतों को दूर करने को कहा गया था और टैक्सपेयर्स को शर्मसार न करने की अपील की थी. 
  6. नंदन नीलेकणि ने वित्‍त मंत्री को दिए जवाब  में कहा था कि एक हफ्ते के भीतर पोर्टल पर सारी चीजें स्थिर हो जाएंगी और एक हफ्ते के भीतर गड़बड़ियां दूर कर ली जाएंगी.
  7. Advertisement
  8. इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख और सीओओ प्रवीण राव (Infosys COO Pravin Rao) ने माना था कि पोर्टल के कामकाज में कुछ तकनीकी समस्याएं हैं. बैठक के बाद पोर्टल से जुड़ी दिक्कतों को लेकर ये आधिकारिक जानकारी दी गई थी.
  9. निर्मला सीतारमण ने पिछले हफ्ते कहा था कि ई फाइलिंग पोर्टल की तकनीकी खामियों को अगले कुछ दिनों में दूर कर लिया जाएगा. उन्‍होंने कहा था कि वो लगातार इन्फोसिस (Infosys News) को इस बारे में ध्यान दिला रही हैं. उन्होंने बताया था कि नंदन नीलेकणि ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अगले कुछ दिनों में सभी बड़ी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा.
  10. Advertisement
  11. इन्फोसिस को वर्ष 2019 में नई पीढ़ी का इनकम टैक्स फाइलिंग सिस्टम (next generation income tax filing system ) तैयार करने का कांट्रैक्ट दिया गया था.ताकि टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग का टाइम मौजूदा 63 दिनों से घटाकर एक दिन किया जा सके और तेजी से रिफंड जारी किया जा सके. जून 2021 तक पोर्टल के विकास के लिए सरकार ने इन्फोसिस को 164.5 करोड़ रुपये भुगतान कर चुकी है.
  12. यह इन्फोसिस का दूसरा प्रोजेक्ट है, जो मुसीबत में फंस गया है. जीएसटीएन पोर्टल (GST Network portal) तैयार किया था, जो जीएसटी के भुगतान और रिटर्न फाइलिंग के लिए था. जीएसटीएन पोर्टल (GSTN portal) को लेकर भी धीमी सेवाओं और दिक्कतों कोलेकर इन्फोसिस को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच
Topics mentioned in this article