नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को अर्जेंटीना को फुटबॉल विश्व कप जीतने पर बधाई दी. अर्जेंटीना ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता. राहुल गांधी ने कहा कि मैच ने एक बार फिर दिखा दिया कि कैसे खेल सीमाओं से परे लोगों को जोड़ता है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी शानदार प्रदर्शन और फीफा विश्व कप चैंपियन बनने के लिए अर्जेंटीना को बधाई दी.
उन्होंने ट्विटर कर कहा, ‘‘मेसी का शानदार खेल जो लाखों प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरा और एमबाप्पे ने शानदार वापसी के लिए फ्रांस को प्रेरित कर ध्यान खींचा.'' राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कितना सुंदर खेल! रोमांचक जीत के लिए अर्जेंटीना को बधाई. अच्छा खेले फ्रांस. मेसी और एमबाप्पे दोनों सच्चे चैंपियन की तरह खेले.''
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Shanghai Airport पर Arunachal की बेटी के साथ 18 घंटों वाले जुल्म का सच! India China News |Shubhankar














