गर्लफ्रेंड से हुआ मनमुटाव और दे दी जान, नोएडा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस किया दर्ज

नोएडा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक, मृतक की एक लड़की से दोस्ती थी, दोनों लॉ की पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन दोनों अलग-अलग समुदाय से थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोएडा में लड़के की मौत, नोएडा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस किया दर्ज
नोएडा:

उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में एक लड़के की मौत के मामले में नोएडा पुलिस ने चार से पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. नोएडा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक, मृतक की एक लड़की से दोस्ती थी, दोनों लॉ की पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन दोनों अलग-अलग समुदाय से थे. पुलिस ने बताया कि लड़के ने नोएडा में एक फ्लैट की 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ था. लड़के के साथ उसकी लड़की दोस्त और अन्य दोस्त भी फ्लैट में मौजूद थे, जब ये घटना हुई. मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. नोएडा पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. मृतक जिस फ्लेट में गया था वहां के दोस्तों के बयान दर्ज हो रहे है और जानकारी जुटाई जा रही है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy में Jasprit Bumrah के खेलने को लेकर सस्पेंस
Topics mentioned in this article