भाजपा नेताओं के मन में घर कर गया है लाल टोपी का डर : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर घर कर गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अखिलेश यादव ने कहा भाजपा नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर घर कर गया है.
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर घर कर गया है. अपनी ''लाल बत्ती'' गुल होने की सच्चाई से वाकिफ हो चुकी भाजपा, इसीलिए सपा के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही हैं. अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर घर कर गया है. उन्हें अब अपने राजनीतिक अस्तित्व पर खतरा महसूस होने लगा है. भाजपा की लाल बत्ती गुल होने वाली है. इस सच्चाई से भाजपा अच्छी तरह परिचित हो गई है. तभी वह समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगाने लगी है.''

'लाल टोपी ट्वीट' पर सियासत गर्म : विपक्ष हमलावर - "हैरानी नहीं, अगर वे लाल किला का नाम काला किला कर दें"

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय संस्कृति का दंभ भरने वाले भाजपा नेताओं को पता नहीं यह जानकारी है कि नहीं कि हनुमान जी का रंग लाल है. सूरज का रंग लाल है. हर एक के जीवन में लाल रंग है. लाल रंग बदलाव का भी है. खून का भी रंग लाल है. इस सबकी भाजपा को समझ नहीं है क्योंकि उसकी नीतियां तो नफरत फैलाने वाली हैं. काली टोपी वाले यह नहीं समझ पाएंगे क्योंकि उनकी सोच संकीर्ण है."

अखिलेश ने सपा की लाल टोपी को खतरे की घंटी बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा "संसदीय जनतंत्र में भाषा और व्यवहार की मर्यादा से दल और व्यक्ति का परिचय होता है. भाजपा नेतृत्व में भाषा का संयम मिटता जा रहा है. भाजपा सत्ता के अहंकार में इतना डूब गई है कि वह विपक्ष को लांछित करने से नहीं चूकती है."

''लाल टोपी मतलब यूपी के लिए रेड अलर्ट'', पीएम मोदी के बयान पर सियासी घमासान तेज

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित एक रैली में सपा पर हमला करते हुए कहा था कि लाल टोपी वाले प्रदेश के लिए खतरे की घंटी हैं वह अपनी झोली भरने और आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने के लिए सत्ता चाहते हैं.

लाल टोपी वाले ट्वीट पर अखिलेशन यादव ने कहा कि भाषा बिगाड़ रहे हैं पीएम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tejas Fighter Jet Crashes: Dubai Air Show में कैसे क्रैश हुआ तेजस, हादसे वाली जगह से Ground Report
Topics mentioned in this article