11 months ago
नई दिल्ली:
Farmers Protest: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से मंगलवार को किसान 'दिल्ली चलो' मार्च के लिए निकले. इस दौरान रास्ते में उन पर पुलिस ने शंभू बॉर्डर के पास आंसू गैस के गोले दागे. वहीं गाजीपुर बार्डर पर दर्जन भर से ज्यादा किसान नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. इस दौरान दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम लगा. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच यूपी गेट के पास एक दीवार बनाई गई है. इसके ऊपर बाड़बंदी की गई है. NH9 का दिल्ली जाने वाला रास्ता फिलहाल बंद है. किसानों के ‘दिल्ली चलो' मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Highlights...
Feb 13, 2024 19:53 (IST)
हमारी मांग कोई नई नहीं - किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ''हम जो कह रहे हैं वह कोई नई मांग नहीं है. यह सरकार द्वारा हमारे प्रति एक प्रतिबद्धता थी. हमने बार-बार उन प्रतिबद्धताओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था, लेकिन सरकार ने आज तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई.''
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ''हम जो कह रहे हैं वह कोई नई मांग नहीं है. यह सरकार द्वारा हमारे प्रति एक प्रतिबद्धता थी. हमने बार-बार उन प्रतिबद्धताओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था, लेकिन सरकार ने आज तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई.''
Feb 13, 2024 19:52 (IST)
दिल्ली : किसानों के विरोध को देखते हुए गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम दिखा.
Feb 13, 2024 19:51 (IST)
किसान नेता बातचीत का दौर जारी रखें - अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के बढ़ावे के लिए और किसान के कल्याण के बहुत सारे कार्य किए हैं. जब किसानों ने मांग रखी तब हमने चर्चा के लिए एक दम से सहमति जताई. इस बार भी हमारे केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ गए और कई घंटे तक वार्ता भी की, जब किसान उठकर चल पड़े तब भी हमने कहा कि चर्चा को जारी रखिए. जब नए मुद्दे जुड़ते जाएंगे तो समय तो लगेगा. हमारा कहना है कि हम नए विषयों पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस पर अन्य लोगों से भी बात करनी पड़ेगी, क्या ये गलत हैं? मैं प्रदर्शनकारियों से कहूंगा कि हिंसा ना करें, उग्र ना हों. मैं किसान नेताओं से अनुरोध करता हूं कि कृप्या करके बातचीत का दौर जारी रखें."
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के बढ़ावे के लिए और किसान के कल्याण के बहुत सारे कार्य किए हैं. जब किसानों ने मांग रखी तब हमने चर्चा के लिए एक दम से सहमति जताई. इस बार भी हमारे केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ गए और कई घंटे तक वार्ता भी की, जब किसान उठकर चल पड़े तब भी हमने कहा कि चर्चा को जारी रखिए. जब नए मुद्दे जुड़ते जाएंगे तो समय तो लगेगा. हमारा कहना है कि हम नए विषयों पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस पर अन्य लोगों से भी बात करनी पड़ेगी, क्या ये गलत हैं? मैं प्रदर्शनकारियों से कहूंगा कि हिंसा ना करें, उग्र ना हों. मैं किसान नेताओं से अनुरोध करता हूं कि कृप्या करके बातचीत का दौर जारी रखें."
Feb 13, 2024 19:48 (IST)
Feb 13, 2024 18:54 (IST)
Feb 13, 2024 18:26 (IST)
Advertisement
Feb 13, 2024 18:25 (IST)
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा किसानों के विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए टिकरी बॉर्डर पहुंचे.
Feb 13, 2024 17:52 (IST)
Advertisement
Feb 13, 2024 17:52 (IST)
Feb 13, 2024 17:33 (IST)
हरियाणा के जींद के पास किसानों पर आंसू गैस, पानी की बौछार छोड़ी गई
पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को हरियाणा के जींद के पास आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने किसानों को जींद जिले में खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की.
पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को हरियाणा के जींद के पास आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने किसानों को जींद जिले में खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की.
Advertisement
Feb 13, 2024 17:32 (IST)
अंबाला में शंभू बॉर्डर पर किसानों पर पुलिस कार्रवाई
किसानों को हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा. फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाला कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि दाता सिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दागे जाने से एक किसान घायल हो गया.
किसानों को हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा. फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाला कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि दाता सिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दागे जाने से एक किसान घायल हो गया.
Feb 13, 2024 17:04 (IST)
सत्ता में आने पर हम किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे - राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं. उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. वो क्या कह रहे थे? वे सिर्फ अपने परिश्रम का फल मांग रहे हैं. भाजपा सरकार ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की, लेकिन वे एमएस स्वामीनाथन की कही गई बात को लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि किसानों को वास्तव में एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाना चाहिए. लेकिन बीजेपी सरकार ऐसा नहीं कर रही. जब भारत सरकार सत्ता में आएगी, तो हम भारत के किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे. स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो कहा गया है, हम उसे पूरा करेंगे."
Advertisement
Feb 13, 2024 17:01 (IST)
लगता है उनका कोई और मकसद है - किसानों के आंदोलन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "वे केंद्र सरकार से बात करना चाहते थे, केंद्र सरकार (अधिकारी) यहां बात करने आई है. दो बार बातचीत हो चुकी है और आगे भी बातचीत से इनकार नहीं कर रहे हैं फिर भी वे दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं. वे दिल्ली क्यों जाना चाहते हैं? ऐसा लगता है कि उनका कोई और मकसद है. हम शांति भंग नहीं होने देंगे. उन्हें अपना कॉल वापस लेना चाहिए."
Feb 13, 2024 16:27 (IST)
हरियाणा के कुरूक्षेत्र में प्रदर्शनकारी किसानों ने सीमेंट बैरिकेड हटाए.
Feb 13, 2024 16:25 (IST)
पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई है - कुरुक्षेत्र SP सुरिंदर सिंह भोरिया
हरियाणा: कुरुक्षेत्र के SP सुरिंदर सिंह भोरिया ने कहा, "पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई है. शाहाबाद का दौरा भी किया है, वहां भी स्थिति ठीक है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. हमारी आम लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें और पुलिस का साथ दें."
हरियाणा: कुरुक्षेत्र के SP सुरिंदर सिंह भोरिया ने कहा, "पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई है. शाहाबाद का दौरा भी किया है, वहां भी स्थिति ठीक है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. हमारी आम लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें और पुलिस का साथ दें."
Feb 13, 2024 15:56 (IST)
गाजीपुर बार्डर पर दर्जनभर से ज्यादा किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया
Feb 13, 2024 15:54 (IST)
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं.
Feb 13, 2024 15:53 (IST)
किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ा
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ा. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ा. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
Feb 13, 2024 15:11 (IST)
Delhi Farmers Protest: गाजीपुर बार्डर पर पहुंचे किसान
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बार्डर पर कुछ किसान पहुंचे हैं. उनका कहना है कि शाम तक पश्चिमी उप्र से सैकड़ों किसान गाजीपुर बार्डर पहुंचेंगे. यहां भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बार्डर पर कुछ किसान पहुंचे हैं. उनका कहना है कि शाम तक पश्चिमी उप्र से सैकड़ों किसान गाजीपुर बार्डर पहुंचेंगे. यहां भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
Feb 13, 2024 15:09 (IST)
Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने व्यवस्था बिगाड़ रहे किसानों पर दागे रबर बुलेट
पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि लगभग 10,000 किसान यहां शंभू बॉर्डर पर आ गए हैं. किसान दूसरे सुरक्षा घेरे की ओर बढ़ रहे हैं, जहां रैपिड एक्शन फोर्स मौजूद है. पहले सुरक्षा घेरे पर लगे सीमेंट बैरिकेड को किसानों ने हटा दिया है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के बाद रबर बुलेट भी दागे.
पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि लगभग 10,000 किसान यहां शंभू बॉर्डर पर आ गए हैं. किसान दूसरे सुरक्षा घेरे की ओर बढ़ रहे हैं, जहां रैपिड एक्शन फोर्स मौजूद है. पहले सुरक्षा घेरे पर लगे सीमेंट बैरिकेड को किसानों ने हटा दिया है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के बाद रबर बुलेट भी दागे.
Feb 13, 2024 15:00 (IST)
10,000 किसान शंभू बॉर्डर पर मौजूद : किसान नेता सरवन पंढेर
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि लगभग 10,000 किसान यहां शंभू बॉर्डर पर हैं. किसान यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं और ड्रोन के जरिए हमारे खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है. विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमारी मांगों से सहमत नहीं होती है."
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि लगभग 10,000 किसान यहां शंभू बॉर्डर पर हैं. किसान यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं और ड्रोन के जरिए हमारे खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है. विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमारी मांगों से सहमत नहीं होती है."
Feb 13, 2024 14:55 (IST)
"सरकार समय क्यों बर्बाद कर रही है?": किसान प्रदर्शन पर असदुद्दीन ओवैसी
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, "यह मोदी सरकार की विफलता है. उन्हें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए थी. दूसरी मांग स्वामीनाथन समिति के फॉर्मूले को लागू करना है. सरकार समय क्यों बर्बाद कर रही है? आप उन्हें ऐसे रोक रहे हैं जैसे किसी पड़ोसी देश की सेना आ रही हो. उनकी मांगों को देश के प्रधानमंत्री को तुरंत स्वीकार करना चाहिए. चुनाव आ रहे हैं, उन्हें मिलेगा फ़ायदा."
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, "यह मोदी सरकार की विफलता है. उन्हें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए थी. दूसरी मांग स्वामीनाथन समिति के फॉर्मूले को लागू करना है. सरकार समय क्यों बर्बाद कर रही है? आप उन्हें ऐसे रोक रहे हैं जैसे किसी पड़ोसी देश की सेना आ रही हो. उनकी मांगों को देश के प्रधानमंत्री को तुरंत स्वीकार करना चाहिए. चुनाव आ रहे हैं, उन्हें मिलेगा फ़ायदा."
Feb 13, 2024 14:51 (IST)
Delhi Farmers Protest: किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पार करने की कोशिश करते हुए सीमेंट बैरिकेड हटाया
Feb 13, 2024 14:41 (IST)
Farmers Protest LIVE NEWS: कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज की किसानों से अपील
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज-जिला झज्जर के सदस्यों ने किसानों से आग्रह किया कि व्यवसाय पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए वे औद्योगिक केंद्र बहादुरगढ़ में अपना विरोध प्रदर्शन न करें.
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज-जिला झज्जर के सदस्यों ने किसानों से आग्रह किया कि व्यवसाय पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए वे औद्योगिक केंद्र बहादुरगढ़ में अपना विरोध प्रदर्शन न करें.
Feb 13, 2024 14:34 (IST)
Farmer Delhi Chalo March: तमिलनाडु में भी किसानों का प्रदर्शन
रिची में तमिलनाडु के किसानों के एक समूह ने 'दिल्ली चलो' किसानों के विरोध का समर्थन किया. किसान नेता पी. अय्याकन्नु ने कहा, "संविधान के अनुसार, हम अपने अधिकारों के लिए देश के भीतर स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं, लेकिन पुलिस किसानों को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दे रही है. अगर प्रधानमंत्री मोदी आगामी चुनावों में तमिलनाडु के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तो किसान उस निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ नामांकन दाखिल करेंगे."
रिची में तमिलनाडु के किसानों के एक समूह ने 'दिल्ली चलो' किसानों के विरोध का समर्थन किया. किसान नेता पी. अय्याकन्नु ने कहा, "संविधान के अनुसार, हम अपने अधिकारों के लिए देश के भीतर स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं, लेकिन पुलिस किसानों को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दे रही है. अगर प्रधानमंत्री मोदी आगामी चुनावों में तमिलनाडु के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तो किसान उस निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ नामांकन दाखिल करेंगे."
Feb 13, 2024 14:27 (IST)
Farmers Protest News: शंभू बॉर्डर पर कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया
विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली चलो विरोध मार्च कर रहे किसानों के आंदोलन के दौरान अराजकता फैलने पर हरियाणा पुलिस ने शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली चलो विरोध मार्च कर रहे किसानों के आंदोलन के दौरान अराजकता फैलने पर हरियाणा पुलिस ने शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
Feb 13, 2024 14:25 (IST)
Delhi Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन का दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर भी प्रभाव
Feb 13, 2024 14:22 (IST)
Farmers Protest: पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा- किसान नेता नरेश टिकैत
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता नरेश टिकैत का कहना है, "पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. सरकार को हमारे साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और किसानों को सम्मान देना चाहिए. सरकार को इस मुद्दे पर सोचना चाहिए और इसका समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए."
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता नरेश टिकैत का कहना है, "पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. सरकार को हमारे साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और किसानों को सम्मान देना चाहिए. सरकार को इस मुद्दे पर सोचना चाहिए और इसका समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए."
Feb 13, 2024 14:19 (IST)
हम प्रदर्शन कर रहे किसानों से दूर नहीं: किसान नेता राकेश टिकैट
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है, "एमएसपी गारंटी कानून और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, बिजली संशोधन बिल और कर्ज माफी देशभर के किसानों के मुद्दे हैं. कई किसान यूनियन हैं और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं. अगर सरकार दिल्ली की ओर मार्च कर रहे इन किसानों के लिए कोई समस्या पैदा करती है, तो हम उनसे दूर नहीं हैं. हम उनके समर्थन में हैं."
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है, "एमएसपी गारंटी कानून और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, बिजली संशोधन बिल और कर्ज माफी देशभर के किसानों के मुद्दे हैं. कई किसान यूनियन हैं और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं. अगर सरकार दिल्ली की ओर मार्च कर रहे इन किसानों के लिए कोई समस्या पैदा करती है, तो हम उनसे दूर नहीं हैं. हम उनके समर्थन में हैं."
Feb 13, 2024 14:14 (IST)
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, पंजाब-हरियाणा सीमा शंभू पर खेत में घुसे किसान
Feb 13, 2024 14:08 (IST)
किसानों से बातचीत बेनतीजा नहीं रही... कृषि मंत्री का दावा
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों के दिल्ली मार्च के बीच कहा कि दो बार किसानों से बातचीत की गई और बेनतीजा नहीं रही है. समाधान के लिए और चर्चा करने की जरूरत है. बातचीत से समाधान मुमकिन है. हम रास्ता निकालने को तैयार हैं. किसान ध्यान रखें कि कुछ तत्व इसका लाभ लेने की कोशिश न करें. बहुत सारी शक्तियां हैं उनके बीच जो किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे लोगों से बचें. किसान सरकार पर विश्वास रखें. सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है.
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों के दिल्ली मार्च के बीच कहा कि दो बार किसानों से बातचीत की गई और बेनतीजा नहीं रही है. समाधान के लिए और चर्चा करने की जरूरत है. बातचीत से समाधान मुमकिन है. हम रास्ता निकालने को तैयार हैं. किसान ध्यान रखें कि कुछ तत्व इसका लाभ लेने की कोशिश न करें. बहुत सारी शक्तियां हैं उनके बीच जो किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे लोगों से बचें. किसान सरकार पर विश्वास रखें. सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है.
Feb 13, 2024 13:43 (IST)
Farmers Protest:दिल्ली का लाल किला पूरी तरह से किया गया बंद
किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली का लाल किला पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. चारों तरफ बैरिकेटिंग और कंटेनर लगा दिए गए हैं. 2 वर्ष पहले 26 जनवरी के दिन यहां किसान प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ हुई थी और उत्पात मचाया गया था. पूर्व घटना के मद्दे नजर पुलिस ने लाल किले को सुरक्षित घेरे में ले लिया है.
Feb 13, 2024 13:27 (IST)
किसानों से तुरंत बातचीत करे सरकार- हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा
किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' पर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "जहां तक किसानों की मांगों का सवाल है तो केंद्र सरकार को तुरंत किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए."
किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' पर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "जहां तक किसानों की मांगों का सवाल है तो केंद्र सरकार को तुरंत किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए."
Feb 13, 2024 13:24 (IST)
हम किसानों से बात करने के लिए तैयार: कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा
किसानों के दिल्ली कूच के बीच कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "सरकार को जो जानकारी मिल रही है, उसमें बहुत सारे ऐसे लोग जो इसमें कोशिश करेंगे कि इस तरह की स्थिति बने जिससे वातावरण प्रदूषित हो. मैं किसान भाइयों से कहूंगा कि इन चीजों से वे बचें. भारत सरकार किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है. अधिकांश बातों पर हम बात करने के लिए तैयार हैं. उसके कई विकल्प वे भी दे सकते हैं, हम भी विकल्प दे सकते हैं, एक विकल्प पर आकर हम एक समाधान ढूंढ सकते हैं."
किसानों के दिल्ली कूच के बीच कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "सरकार को जो जानकारी मिल रही है, उसमें बहुत सारे ऐसे लोग जो इसमें कोशिश करेंगे कि इस तरह की स्थिति बने जिससे वातावरण प्रदूषित हो. मैं किसान भाइयों से कहूंगा कि इन चीजों से वे बचें. भारत सरकार किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है. अधिकांश बातों पर हम बात करने के लिए तैयार हैं. उसके कई विकल्प वे भी दे सकते हैं, हम भी विकल्प दे सकते हैं, एक विकल्प पर आकर हम एक समाधान ढूंढ सकते हैं."
Feb 13, 2024 13:20 (IST)
किराने की दुकान तब चलती है, जब किसान की जेब में पैसा होता है: कमलनाथ
भोपाल में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "किसान ही आर्थिक गतिविधि को पैदा करते हैं. किराने की दुकान तब चलती है, जब किसान की जेब में पैसा होता है. किसानों के साथ लगातार ये अन्याय होता रहा है. सबसे न्यूनतम मांग तो MSP की होनी चाहिए. कम से कम उन्हें सही भाव तो मिले. ये बहुत आवश्यक है.
भोपाल में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "किसान ही आर्थिक गतिविधि को पैदा करते हैं. किराने की दुकान तब चलती है, जब किसान की जेब में पैसा होता है. किसानों के साथ लगातार ये अन्याय होता रहा है. सबसे न्यूनतम मांग तो MSP की होनी चाहिए. कम से कम उन्हें सही भाव तो मिले. ये बहुत आवश्यक है.
Feb 13, 2024 13:16 (IST)
1967 में MSP लाई थीं इंदिरा गांधी, कांग्रेस का BJP पर तंज
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग ने कहा, "...1967 में MSP लाने वाली वो इंदिरा गांधी और कांग्रेस सरकार ही थी. किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का ऋण हमने माफ किया था, उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. हमने पंजाब के 5.5 लाख किसानों का ऋण माफ किया और बिना केंद्र सरकार की मदद के... पंजाब की सरकारों ने ये किया. हमने कभी किसी किसान के ऊपर मुकदमा नहीं किया."
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग ने कहा, "...1967 में MSP लाने वाली वो इंदिरा गांधी और कांग्रेस सरकार ही थी. किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का ऋण हमने माफ किया था, उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. हमने पंजाब के 5.5 लाख किसानों का ऋण माफ किया और बिना केंद्र सरकार की मदद के... पंजाब की सरकारों ने ये किया. हमने कभी किसी किसान के ऊपर मुकदमा नहीं किया."
Feb 13, 2024 13:13 (IST)
प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने ड्रोन से दागे आंसू गैस के गोले
Feb 13, 2024 13:11 (IST)
किसानों से बातचीत कर समस्या सुलझाए सरकार: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "बातचीत करके सरकार ने जो किसानों से समझौता किया था, उन बातों की मांगों को सरकार बातचीत के जरिए समाधान करने का काम करे. किसानों की MSP की मांग जायज मांग है, उनके साथ बैठकर शांति पूर्ण तरीके से समझौता किया जाए."
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "बातचीत करके सरकार ने जो किसानों से समझौता किया था, उन बातों की मांगों को सरकार बातचीत के जरिए समाधान करने का काम करे. किसानों की MSP की मांग जायज मांग है, उनके साथ बैठकर शांति पूर्ण तरीके से समझौता किया जाए."
Feb 13, 2024 13:09 (IST)
Farmer Delhi Chalo March: क्या दिल्ली पहुंच पाएंगे प्रदर्शनकारी किसान...?
दिल्ली उत्तरी रेंज के अतिरिक्त सीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया, "दिल्ली में जहां से भी प्रदर्शनकारियों के आने की संभावना है उन सभी सीमाओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की अपनी फोर्स के अलावा CAPF की भी काफी फोर्स को लगाया गया है. सिंघु बॉर्डर पर कई इंतजाम किए गए हैं ताकि प्रदर्शनकारी हमारे निर्देशों की अवमानना ना करें."
दिल्ली उत्तरी रेंज के अतिरिक्त सीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया, "दिल्ली में जहां से भी प्रदर्शनकारियों के आने की संभावना है उन सभी सीमाओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की अपनी फोर्स के अलावा CAPF की भी काफी फोर्स को लगाया गया है. सिंघु बॉर्डर पर कई इंतजाम किए गए हैं ताकि प्रदर्शनकारी हमारे निर्देशों की अवमानना ना करें."
Feb 13, 2024 13:06 (IST)
Farmers Protest:दिल्ली के बॉर्डरों पर लंबा जाम, आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें
प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सीमाओं पर किए गए उपायों के कारण मंगलवार सुबह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन चालकों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. बॉर्डर पर यातायात धीमी गति से चला क्योंकि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के मार्च के मद्देनजर सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं पर कई स्तर पर बैरिकेड लगाए थे. कम से कम एक घंटे तक जाम में फंसी रहीं जूली लॉरेंस ने कहा, "मुझे आज होने वाले किसानों के मार्च के बारे में पता था और मैं गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित अपने घर से एक घंटे पहले कार्यालय के लिए निकली थी. यातायात की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि जल्दी निकलने के बावजूद, मैं मध्य दिल्ली में अपने कार्यालय में कुछ घंटे देरी से पहुंच सकूंगी."
प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सीमाओं पर किए गए उपायों के कारण मंगलवार सुबह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन चालकों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. बॉर्डर पर यातायात धीमी गति से चला क्योंकि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के मार्च के मद्देनजर सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं पर कई स्तर पर बैरिकेड लगाए थे. कम से कम एक घंटे तक जाम में फंसी रहीं जूली लॉरेंस ने कहा, "मुझे आज होने वाले किसानों के मार्च के बारे में पता था और मैं गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित अपने घर से एक घंटे पहले कार्यालय के लिए निकली थी. यातायात की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि जल्दी निकलने के बावजूद, मैं मध्य दिल्ली में अपने कार्यालय में कुछ घंटे देरी से पहुंच सकूंगी."
Feb 13, 2024 12:55 (IST)
Farmers Protest Live Updates: कीर्ति किसान यूनियन ने पंजाब-हरियाणा सीमा सील किए जाने की निंदा की
किसान संगठन 'कीर्ति किसान यूनियन' ने मंगलवार को पंजाब-हरियाणा सीमाओं को सील करने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि पंजाब के लोगों को लगता है कि वे दुश्मन देश के नागरिक हैं. संगठन ने एक बयान में कहा कि सीमाओं पर लोहे की कीलें और कंटीले तार लगा दिए गए हैं और कंक्रीट की दीवारें खड़ी की गई हैं. बयान में आरोप लगाया गया, "भाजपा सरकारें लोगों को डराने के लिए भय का माहौल बना रही हैं. भाजपा सरकार प्रदर्शनकारियों के साथ देश के दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है."
किसान संगठन 'कीर्ति किसान यूनियन' ने मंगलवार को पंजाब-हरियाणा सीमाओं को सील करने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि पंजाब के लोगों को लगता है कि वे दुश्मन देश के नागरिक हैं. संगठन ने एक बयान में कहा कि सीमाओं पर लोहे की कीलें और कंटीले तार लगा दिए गए हैं और कंक्रीट की दीवारें खड़ी की गई हैं. बयान में आरोप लगाया गया, "भाजपा सरकारें लोगों को डराने के लिए भय का माहौल बना रही हैं. भाजपा सरकार प्रदर्शनकारियों के साथ देश के दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है."
Feb 13, 2024 12:50 (IST)
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के 8 स्टेशनों के गेट बंद
किसानों के दिल्ली की ओर कूच करने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर एक या उससे अधिक प्रवेश व निकासी गेट मंगलवार को सुबह बंद कर दिए गए. हालांकि, ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य गेट के जरिए प्रवेश और निकासी की अनुमति दी गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्राधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट बंद कर दिए गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई स्टेशन- राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर भी मंगलवार को एक गेट बंद कर दिया गया है.
Feb 13, 2024 12:47 (IST)
दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर को दोनों तरफ से किया बंद
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बॉर्डर को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है.
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बॉर्डर को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है.
Feb 13, 2024 12:44 (IST)
कांग्रेस ने किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर BJP से पूछे 5 सवाल
1. क्या देश का अन्नदाता किसान न्याय मांगने देश की राजधानी दिल्ली में नहीं आ सकता? क्या किसान को दिल्ली की परिधि के सौ किलोमीटर तक भी आने की आजादी नहीं है?
2. क्या सरकार यह मानती और सोचती है कि किसान दिल्ली की सत्ता पर आक्रमण करने आ रहा है या फिर जबरन सत्ता पर कब्जा करना चाहता है? यदि हां, तो सरकार सामने आकर सबूत दे कि यह दिल्ली की सत्ता के तख्तापलट की कोशिश है. यदि नहीं, तो फिर देश की राजधानी को पुलिस और पैरामिलिटरी की छावनी में बदलने का क्या कारण है?
3. देश का अन्नदाता प्रधानमंत्री और देश की सरकार से न्याय न मांगे, तो कहां जाए? तो क्या अब न्याय मांगने का कोई और रास्ता या तरीका है? यदि हां, तो सरकार बताए ताकि किसान वो दरवाजा खटखटा सके.
4. जब किसान आंदोलन पूरी तरह शांतिप्रिय है, तथा जब सालों तक चला पिछला किसान आंदोलन भी शांतिप्रिय था, तो फिर किसान की राह में "कीलें-बंदी" क्यों, कंटीले तार क्यों, सीमेंट के बोल्डर और कंटेनर क्यों, सड़कों में खुदी खाईयाँ क्यों, किसानों के पुलिस और पैरामिलिटरी में भर्ती सिपाहियों की संगीनों और बंदूकों के मुँह किसानों की छातियों की ओर क्यों?
5. क्या भारत के हुक्मरान को देश की मिट्टी का दर्द, आत्महत्या करते अन्नदाता की वेदना और कराहते हुए हिंदुस्तान की आवाज सुनाई नहीं देती?
Feb 13, 2024 12:29 (IST)
Farmers Delhi Protest: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. पुलिस ने आंसूू गैस के गोलों को दागने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारी किसान शंभू बॉर्डर पर जुट रहे हैं. किसानों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने ये सख्ती की है.
पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. पुलिस ने आंसूू गैस के गोलों को दागने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारी किसान शंभू बॉर्डर पर जुट रहे हैं. किसानों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने ये सख्ती की है.
Feb 13, 2024 12:14 (IST)
Farmer Delhi Chalo March: शंभू बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती, जमा भीड़ पर दागे आंसूगैस के गोले
केंद्र और किसानों के बीच सहमति न बनने के बाद किसानों ने दिल्ली कूच शुरू कर दिया है.
केंद्र और किसानों के बीच सहमति न बनने के बाद किसानों ने दिल्ली कूच शुरू कर दिया है.
Feb 13, 2024 12:00 (IST)
किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर कृषि मंत्री ने क्या कहा...
कई किसान संगठनों के दिल्ली मार्च को लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "मैंने चंडीगढ़ दो बार जाकर किसान संगठनों के साथ बातचीत की, लेकिन कुछ चीजों में हमें परामर्श लेने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि इसका रास्ता क्या होगा. किसानों को समझने की जरूरत है कि भारत सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके साथ-साथ जनसामान्य को कोई कठिनाई ना हो."
कई किसान संगठनों के दिल्ली मार्च को लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "मैंने चंडीगढ़ दो बार जाकर किसान संगठनों के साथ बातचीत की, लेकिन कुछ चीजों में हमें परामर्श लेने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि इसका रास्ता क्या होगा. किसानों को समझने की जरूरत है कि भारत सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके साथ-साथ जनसामान्य को कोई कठिनाई ना हो."
Feb 13, 2024 11:48 (IST)
Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों ने अंबाला हाईवे को किया पार
Feb 13, 2024 11:36 (IST)
Farmers Protest: बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे
पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. किसान कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं, इनमें बिजली अधिनियम 2020 को निरस्त करना, लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के लिए मुआवजा और किसान आंदोलन में शामिल लोगों के खिलाफ मामलों को वापस लेना शामिल है.
पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. किसान कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं, इनमें बिजली अधिनियम 2020 को निरस्त करना, लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के लिए मुआवजा और किसान आंदोलन में शामिल लोगों के खिलाफ मामलों को वापस लेना शामिल है.
Feb 13, 2024 11:33 (IST)
Dilli Chalo 2.0: पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए खोला राजपुरा बाईपास
पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को राजपुरा बाईपास पार कर हरियाणा के अंबाला से दिल्ली की ओर जाने की अनुमति दे दी. पंजाब पुलिस ने इस रास्ते पर क्रेन लगा रखी थी, लेकिन किसानों को रोका नहीं गया. बता दें कि पंजाब सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह किसानों के खिलाफ नहीं है.
पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को राजपुरा बाईपास पार कर हरियाणा के अंबाला से दिल्ली की ओर जाने की अनुमति दे दी. पंजाब पुलिस ने इस रास्ते पर क्रेन लगा रखी थी, लेकिन किसानों को रोका नहीं गया. बता दें कि पंजाब सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह किसानों के खिलाफ नहीं है.
Feb 13, 2024 11:21 (IST)
Farmers Protest:"दिल्ली की सीमाओं पर किलेबंदी से बढ़ेगी छोटे व्यापारियों की मुश्किलें"
अखिल भारतीय व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सतीश बंसल ने किसान आंदोलन और दिल्ली की सीमाओं पर किलेबंदी का छोटे व्यापारियों पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता जताई.
अखिल भारतीय व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सतीश बंसल ने किसान आंदोलन और दिल्ली की सीमाओं पर किलेबंदी का छोटे व्यापारियों पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता जताई.
Feb 13, 2024 11:19 (IST)
Delhi Chalo March Live: किसानों पर स्थिति के अनुसार कार्रवाई तय की जाएगी- झज्जर DSP शमशेर सिंह
झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि किसानों को रोकने की तैयारी कर ली गई है. टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने तैयारी कर ली है. सीसीटीवी कैमरे और माइक लगा दिए गए हैं. पर्याप्त सुरक्षा है... स्थिति के अनुसार कार्रवाई तय की जाएगी."
झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि किसानों को रोकने की तैयारी कर ली गई है. टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने तैयारी कर ली है. सीसीटीवी कैमरे और माइक लगा दिए गए हैं. पर्याप्त सुरक्षा है... स्थिति के अनुसार कार्रवाई तय की जाएगी."
Feb 13, 2024 11:15 (IST)
Farmers Protest Live Updates: दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवाब तैनात
फसलों के लिए MSP की गारंटी वाला कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर ITO चौराहे पर दिल्ली पुलिस के जवान और बैरिकेड तैनात किए गए, CRPF की धारा 144 लागू की गई है.
फसलों के लिए MSP की गारंटी वाला कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर ITO चौराहे पर दिल्ली पुलिस के जवान और बैरिकेड तैनात किए गए, CRPF की धारा 144 लागू की गई है.
Feb 13, 2024 11:11 (IST)
Farmers Protest in Delhi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर तंज
Feb 13, 2024 11:04 (IST)
Farmers Delhi Chalo Protest: किसान आंदोलन न बने दिल्ली में माल की आवाजाही में बाधा -कैट का आग्रह
कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का कहना है कि अपने मुद्दों के लिए आवाज़ उठाना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन आवाज़ उठाने वालों का यह भी कर्तव्य है कि उनके आवाज़ उठाने के तरीक़े से किसी और के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन न हो. जिस प्रकार किसान आंदोलन को लेकर जिस प्रकार के बयान आ रहे हैं, उससे दिल्ली के व्यापारी चिंतित है, किंतु सरकार पर भरोसा है कि वो इस आंदोलन के कारण दिल्ली के व्यापार को प्रभावित नहीं होने देगी. कैट ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से आग्रह किया है कि दिल्ली में माल की आवा जाही निर्बाध रूप से चलती रहे, इसको सुनिश्चित किया जाये. इस कार्य में दिल्ली के व्यापारी सरकार का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं.
कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का कहना है कि अपने मुद्दों के लिए आवाज़ उठाना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन आवाज़ उठाने वालों का यह भी कर्तव्य है कि उनके आवाज़ उठाने के तरीक़े से किसी और के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन न हो. जिस प्रकार किसान आंदोलन को लेकर जिस प्रकार के बयान आ रहे हैं, उससे दिल्ली के व्यापारी चिंतित है, किंतु सरकार पर भरोसा है कि वो इस आंदोलन के कारण दिल्ली के व्यापार को प्रभावित नहीं होने देगी. कैट ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से आग्रह किया है कि दिल्ली में माल की आवा जाही निर्बाध रूप से चलती रहे, इसको सुनिश्चित किया जाये. इस कार्य में दिल्ली के व्यापारी सरकार का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं.
Feb 13, 2024 11:01 (IST)
Farmers Protest Live: किसान आंदोलन से सड़कों पर जाम, CJI बोले- तो हम कोर्ट का समय बदल देंगे
किसान आंदोलन की वजह से आवाजाही में हो रही दिक्कत का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने इसका संज्ञान लिया. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर किसी भी वकील को आवाजाही की वजह से दिक्कत हो रही है, तो हम उस हिसाब से समय में बदलाव करेंगे.
किसान आंदोलन की वजह से आवाजाही में हो रही दिक्कत का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने इसका संज्ञान लिया. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर किसी भी वकील को आवाजाही की वजह से दिक्कत हो रही है, तो हम उस हिसाब से समय में बदलाव करेंगे.
Feb 13, 2024 10:58 (IST)
Delhi Chalo Protest: AAP सरकार ने नहीं दी बवाना स्टेडियम को 'किसानों के लिए जेल' बनाने की इजाजत
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार के बवाना स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, किसानों की मांगे जायज हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन संविधान में हर नागरिक का हक है. किसान इस देश के अन्नदाता हैं. अन्नदाता को जेल में डालना गलत. बवाना स्टेडियम को जेल बनाने की इजाजत नहीं दे सकते.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार के बवाना स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, किसानों की मांगे जायज हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन संविधान में हर नागरिक का हक है. किसान इस देश के अन्नदाता हैं. अन्नदाता को जेल में डालना गलत. बवाना स्टेडियम को जेल बनाने की इजाजत नहीं दे सकते.
Feb 13, 2024 10:55 (IST)
Delhi Farmers Protest: छह महीने का राशन लेकर निकले हैं- NDTV से प्रदर्शनकारी किसान
प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लिए कूच कर दिया है. इस दौरान एनडीटीवी से बात करते हुए एक किसान ने बताया कि वह इस बार प्रदर्शन बीच में छोड़कर नहीं लौटेंगे. उन्होंने कहा, "हम इस बार पूरा इंतजाम करके आए हैं. जब तक हमारी मांगें नहीं मान ली जाती, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे. हम छह महीने का राशन साथ लेकर आए हैं. इसके अलावा भी हम जरूरत का सभी सामान लेकर आए हैं.
प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लिए कूच कर दिया है. इस दौरान एनडीटीवी से बात करते हुए एक किसान ने बताया कि वह इस बार प्रदर्शन बीच में छोड़कर नहीं लौटेंगे. उन्होंने कहा, "हम इस बार पूरा इंतजाम करके आए हैं. जब तक हमारी मांगें नहीं मान ली जाती, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे. हम छह महीने का राशन साथ लेकर आए हैं. इसके अलावा भी हम जरूरत का सभी सामान लेकर आए हैं.
Feb 13, 2024 10:36 (IST)
Farmers Protest Delhi Live: गाजीपुर बार्डर पर लोहे की कीलें बिछाई जा रही
मेरठ से दिल्ली के रास्ते NH9 पर आज गाजीपुर बार्डर पर लोहे की कीलें बिछाई जा रही हैं. यहां कई किमी लंबा जाम लग गया है. हालांकि, पश्चिमी उप्र के प्रमुख किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन महेंद्र सिंह टिकैत इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हो रहे हैं. दिल्ली से मेरठ NH9 के ताजा हालात पता रहे हैं.
Feb 13, 2024 10:33 (IST)
Farmers March: किसानों की दिल्ली में एंट्री लेने की ये है प्लानिंग
किसानों की योजना अंबाला-शंभू, खनौरी-जींद और डबवाली बॉर्डर से दिल्ली जाने की है. कई किसानों ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ सुबह करीब 10 बजे फतेहगढ़ साहिब से मार्च शुरू किया और शंभू सीमा के रास्ते दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। एक अन्य समूह संगरूर के मेहल कलां से खनौरी सीमा के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है.
किसानों की योजना अंबाला-शंभू, खनौरी-जींद और डबवाली बॉर्डर से दिल्ली जाने की है. कई किसानों ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ सुबह करीब 10 बजे फतेहगढ़ साहिब से मार्च शुरू किया और शंभू सीमा के रास्ते दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। एक अन्य समूह संगरूर के मेहल कलां से खनौरी सीमा के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है.
Feb 13, 2024 10:30 (IST)
Kisan Andolan Live: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा किसान आंदोलन का मामला
किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है. पत्र मे कहा गया है कि 2020-21 के दौरान किसानों के आंदोलन से लोगों को कितनी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई थी. किसान आज फिर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके अलावा पत्र मे आंदोलन के चलते कोई वकील अदालत की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाता, तो उसके खिलाफ कोई प्रतिकूल आदेश अदालत न जारी करने का भी अनुरोध किया है.
किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है. पत्र मे कहा गया है कि 2020-21 के दौरान किसानों के आंदोलन से लोगों को कितनी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई थी. किसान आज फिर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके अलावा पत्र मे आंदोलन के चलते कोई वकील अदालत की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाता, तो उसके खिलाफ कोई प्रतिकूल आदेश अदालत न जारी करने का भी अनुरोध किया है.
Feb 13, 2024 10:25 (IST)
Farmers Protest: नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम लग गया है. गुरुग्राम के राजीव चौक से एंबियंस मॉल दिल्ली बॉर्डर तक लंबा जाम लगा. यहां लगभग 11 किलोमीटर तक रेंग-रेंगकर वाहन चल रहे हैं. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई हुई है. दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहनों चेकिंग की जा रही है. वाहनों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में एंट्री दी जा रही है. हालांकि, गुरुग्राम में किसान आंदोलन का असर नहीं दिख रहा है. गुरुग्राम से पहले रेवाड़ी और नूह पुलिस ने भी नाकेबंदी कर रखी है. गुरुग्राम में किसानो की संख्या काफी कम है. इसलिए, गुरुग्राम में किसान आंदोलन का असर नहीं है.
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम लग गया है. गुरुग्राम के राजीव चौक से एंबियंस मॉल दिल्ली बॉर्डर तक लंबा जाम लगा. यहां लगभग 11 किलोमीटर तक रेंग-रेंगकर वाहन चल रहे हैं. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई हुई है. दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहनों चेकिंग की जा रही है. वाहनों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में एंट्री दी जा रही है. हालांकि, गुरुग्राम में किसान आंदोलन का असर नहीं दिख रहा है. गुरुग्राम से पहले रेवाड़ी और नूह पुलिस ने भी नाकेबंदी कर रखी है. गुरुग्राम में किसानो की संख्या काफी कम है. इसलिए, गुरुग्राम में किसान आंदोलन का असर नहीं है.
Feb 13, 2024 10:25 (IST)
Farmers Protest Live: नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम लग गया है. गुरुग्राम के राजीव चौक से एंबियंस मॉल दिल्ली बॉर्डर तक लंबा जाम लगा. यहां लगभग 11 किलोमीटर तक रेंग-रेंगकर वाहन चल रहे हैं. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई हुई है. दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहनों चेकिंग की जा रही है. वाहनों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में एंट्री दी जा रही है. हालांकि, गुरुग्राम में किसान आंदोलन का असर नहीं दिख रहा है. गुरुग्राम से पहले रेवाड़ी और नूह पुलिस ने भी नाकेबंदी कर रखी है. गुरुग्राम में किसानो की संख्या काफी कम है. इसलिए, गुरुग्राम में किसान आंदोलन का असर नहीं है.
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम लग गया है. गुरुग्राम के राजीव चौक से एंबियंस मॉल दिल्ली बॉर्डर तक लंबा जाम लगा. यहां लगभग 11 किलोमीटर तक रेंग-रेंगकर वाहन चल रहे हैं. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई हुई है. दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहनों चेकिंग की जा रही है. वाहनों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में एंट्री दी जा रही है. हालांकि, गुरुग्राम में किसान आंदोलन का असर नहीं दिख रहा है. गुरुग्राम से पहले रेवाड़ी और नूह पुलिस ने भी नाकेबंदी कर रखी है. गुरुग्राम में किसानो की संख्या काफी कम है. इसलिए, गुरुग्राम में किसान आंदोलन का असर नहीं है.
Feb 13, 2024 10:10 (IST)
Farmers March: किसानों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अपना 'दिल्ली चलो' मार्च किया शुरू
Feb 13, 2024 10:01 (IST)
Farmers Protest in Delhi: केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर- 2 रहेगा बंद
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर- 2 आज शाम तक बंद रहेगा. किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर- 2 आज शाम तक बंद रहेगा. किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
Feb 13, 2024 09:55 (IST)
Farmers Protest Live Updates: किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर
Feb 13, 2024 09:50 (IST)
Delhi Chalo March: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले आज दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
Feb 13, 2024 09:48 (IST)
Farmers Protest Live: सिंघू बोर्डर पर दोनों तरफ की सर्विस लेन बंद
सिंघू बॉर्डर पर दोनों तरफ की सर्विस लेन बंद होने से लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. लोग सामान सर पर रखकर कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. सड़क के किनारे एक पतला रास्ता खुला है, उसी से लोग निकल रहे हैं.
सिंघू बॉर्डर पर दोनों तरफ की सर्विस लेन बंद होने से लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. लोग सामान सर पर रखकर कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. सड़क के किनारे एक पतला रास्ता खुला है, उसी से लोग निकल रहे हैं.
Feb 13, 2024 09:44 (IST)
Farmers Protest: कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार, जितनी बीजेपी- किसान नेता सरवन सिंह पंधेर
फतेहगढ़ साहिब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने बताया, "कांग्रेस पार्टी हमारा समर्थन नहीं करती है, हम कांग्रेस को भी उतना ही जिम्मेदार मानते हैं, जितना बीजेपी को. ये कानून कांग्रेस ही लेकर आई है. हम किसानों की आवाज उठाते हैं..."
फतेहगढ़ साहिब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने बताया, "कांग्रेस पार्टी हमारा समर्थन नहीं करती है, हम कांग्रेस को भी उतना ही जिम्मेदार मानते हैं, जितना बीजेपी को. ये कानून कांग्रेस ही लेकर आई है. हम किसानों की आवाज उठाते हैं..."
Feb 13, 2024 09:40 (IST)
Farmers March in Delhi: हम बातचीत का दरवाजा खुला रखेंगे- किसान नेता सरवन सिंह पंधेर
दिल्ली कूच शुरू करने से पहले सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "हम तो समाधान चाहते हैं, इसलिए वार्ता करने केंद्रीय मंत्रियों के पास पहुंचे थे. हम बातचीत का दरवाजा खुला रखेंगे. हरियाणा की सीमाओं को सील कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि ये अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं. किसानों के परिवारों में जाकर परेशान किया जा रहा है. हम देश का पेट भरते हैं, इन्होंने हमारे राह में कीलें बिछा दी हैं. केंद्र समिति बनाने की बात कर रही है, लेकिन ऐसा तो हर बार होता है. हम शांतिपूर्वक ढंग से मार्च करेंगे.
दिल्ली कूच शुरू करने से पहले सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "हम तो समाधान चाहते हैं, इसलिए वार्ता करने केंद्रीय मंत्रियों के पास पहुंचे थे. हम बातचीत का दरवाजा खुला रखेंगे. हरियाणा की सीमाओं को सील कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि ये अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं. किसानों के परिवारों में जाकर परेशान किया जा रहा है. हम देश का पेट भरते हैं, इन्होंने हमारे राह में कीलें बिछा दी हैं. केंद्र समिति बनाने की बात कर रही है, लेकिन ऐसा तो हर बार होता है. हम शांतिपूर्वक ढंग से मार्च करेंगे.
Feb 13, 2024 09:36 (IST)
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर सुरक्षा कड़ी
किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद मंगलवार को किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद मंगलवार को किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Feb 13, 2024 09:31 (IST)
Farmers Protest: किसानों का 10 बजे से दिल्ली मार्च
किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत सोमवार को बेनतीजा रही. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सोमवार देर रात को बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा, "हमें नहीं लगता कि सरकार हमारी किसी भी मांग को लेकर गंभीर है। हमें नहीं लगता कि वे हमारी मांगें पूरी करना चाहते हैं... मंगलवार को सुबह 10 बजे हम दिल्ली की ओर मार्च करेंगे."
किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत सोमवार को बेनतीजा रही. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सोमवार देर रात को बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा, "हमें नहीं लगता कि सरकार हमारी किसी भी मांग को लेकर गंभीर है। हमें नहीं लगता कि वे हमारी मांगें पूरी करना चाहते हैं... मंगलवार को सुबह 10 बजे हम दिल्ली की ओर मार्च करेंगे."
Feb 13, 2024 09:28 (IST)
Farmers Protest: इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
किसानों के पहले विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से किसानों ने अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक तीन सीमा बिंदुओं पर धरना दिया था. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले अनुभव से सीखते हुए इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में प्रवेश करने और आगे बढ़ने से रोकने के लिए हरियाणा की सीमा से लगती ग्रामीण सड़कों को भी सील कर दिया है.
किसानों के पहले विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से किसानों ने अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक तीन सीमा बिंदुओं पर धरना दिया था. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले अनुभव से सीखते हुए इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में प्रवेश करने और आगे बढ़ने से रोकने के लिए हरियाणा की सीमा से लगती ग्रामीण सड़कों को भी सील कर दिया है.