11 months ago
नई दिल्ली:

Farmers Protest Highlights : किसानों और केंद्र सरकार के बीच टकराव अभी थमा नहीं है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) को लेकर नए कानून पर सहमति नहीं बनने के बाद किसान लगातार दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को किसानों की दिल्ली कूच की हर कोशिश पुलिस की सख्त सुरक्षा-व्यवस्था की वजह से नाकाम हो गई. किसान आज फिर से दिल्ली में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर शंभू बॉर्डर पर किसान डंटे हुए हैं. मंगलवार के हंगामे के बाद किसान आज फिर से दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हरियाणा के 8 जिलों में 15 फरवरी तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. मंगलवार को किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च (Delhi chalo) को हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर ही प्रशासन ने रोक दिया था. फतहगढ़ साहेब से शंभू बॉर्डर पर जमा हुई किसानों की भीड़ पर पुलिस ने सख्ती आंसू गैस के गोले भी दागे. सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा है. 

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च ("Delhi Chalo" march) का आज दूसरा दिन है. किसान आज फिर दिल्ली में एंट्री करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि कल शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था. पुलिस को किसानों भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस झड़प में कई लोग ज़ख़्मी भी हो गए,  इनमें पुलिस के एक डीएसपी भी शामिल हैं.

Farmer's Protest Highlights:

Feb 14, 2024 20:12 (IST)
केंद्र सरकार की तरफ से कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चंडीगढ़ में शाम 5:00 बजे किसानों के साथ बैठक के लिए आएंगे.
Feb 14, 2024 19:46 (IST)
पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर एक 'लंगर' का आयोजन किया गया है, जहां प्रदर्शनकारी किसानों के बीच चश्मे वितरित किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सुरक्षा बलों द्वारा आंसू गैस के गोले से बचाया जा सके.
Feb 14, 2024 19:43 (IST)
कल किसानों से सरकार की होगी बातचीत
पंजाब के राजपुरा बाईपास पर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र के साथ कल शाम 5 बजे बैठक होगी.

Feb 14, 2024 19:15 (IST)
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि कल शाम को 5 बजे किसानों और केंद्र सरकार की मीटिंग होगी. 
Feb 14, 2024 18:42 (IST)
किसानों और पंजाब के पुलिस अधिकारियों के बीच पंजाब के राजपुरा स्थित एक होटल में बैठक शुरू हुई है.  अधिकारियों से बैठक के बाद केंद्र के मंत्रियों से भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये बातचीत हो सकती है. 
Feb 14, 2024 18:19 (IST)
Advertisement
Feb 14, 2024 18:18 (IST)
आज सरकार से हो सकती है किसानों की बातचीत!
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि किसान आज शम्भू बॉर्डर के बैरिकेड नहीं तोड़ेंगे. अनुराग ठाकुर बोल रहे हैं कि हम किसानों की समस्या के समाधान के लिए बातचीत को तैयार हैं तो अगर सरकार शाम तक कोई पत्र देती है तो सरकार से बातचीत करेंगे.

Feb 14, 2024 17:17 (IST)
किसान संगठनों में मतभेद!
किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर देश के बड़े किसान संगठनों में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के बाद अब देश के सबसे बड़े किसान संगठन आरएसएस से जुडी भारतीय किसान संघ ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि वो किसी भी हिंसक आंदोलन का समर्थन नहीं करती है. मोहिनी मिश्रा ने कहा कि हम सरकार से डिमांड करते हैं कि भारत सरकार देश में किसानों को फसल की लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए MSP की व्यवस्था शुरू करे". उधर, शम्भू बॉर्डर पर किसान संगठनों के विरोद्ध प्रदर्शन को लेकर बढ़ते तनाव के बीच कृषि राज्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान संघों से अपील किया है कि वह राजनीति से प्रभावित न हों, सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
Feb 14, 2024 16:00 (IST)
किसानों के प्रदर्शन पर क्या बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज?
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "MSP की रिपोर्ट 2004 में आ गई थी और तब कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने 10 साल में कुछ क्यों नहीं किया? किसान जिनसे दिल्ली जाकर बातचीत करना चाहते हैं, वो सभी मंत्री और अधिकारी जब चंडीगढ़ आ गए, तो आपने बात नहीं की. इसका मतलब आपका मकसद कुछ और है. मुझे आश्चर्य है कि पंजाब सरकार ने एक नोटिस जारी किया है कि हमारी सीमा में ड्रोन ना भेजें. जब किसान अमृतसर से आगे बढ़ने लगे, तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की. काफी पथराव हो रहा है और इसमें हमारे एक डीएसपी और 25 अन्य पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं."

Feb 14, 2024 14:58 (IST)
सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने बिछाई पाइपलाइन
किसानों को सिंघु बॉर्डर पर रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. आंसू गैस के प्रभाव को कम करने के लिए किसानों ने पाइपलाइन बिछाई है.
Advertisement
Feb 14, 2024 14:00 (IST)
किसान आंदोलन: कानून नहीं मानने वाले पर होगी कार्रवाई-झज्जर SP
किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर झज्जर के SP अर्पित जैन ने कहा, "हमारे जिले में शांति है. हमने एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए हैं, अगर कोई कानून-व्यवस्था का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूं.
Feb 14, 2024 14:00 (IST)
किसान आंदोलन: कानून नहीं मानने वाले पर होगी कार्रवाई-झज्जर SP
किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर झज्जर के SP अर्पित जैन ने कहा, "हमारे जिले में शांति है. हमने एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए हैं, अगर कोई कानून-व्यवस्था का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूं.
Advertisement
Feb 14, 2024 13:28 (IST)
Farmers Protest Live: किसान हमारे अन्नदाता उनकी सभी बातों का स्वागत-कृषि मंत्री
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनका सभी किसान संगठनों से यही अनुरोध है कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए हो सकता है. मंत्रालय लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं. किसान हमारे अन्नदाता उनकी सभी बातों का स्वागत है. 
Feb 14, 2024 12:07 (IST)
Farmers Protest Live: सिंघू बॉर्डर के पास खोदी जा रही सड़कें
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को देखते हुए सिंघू बॉर्डर के पास एक गांव में सड़कें खोदी जा रही हैं. 


Feb 14, 2024 11:37 (IST)
Farmers Protest Live: दिल्ली के कालिंदी कुंज पर भीषण जाम
किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के कालिंदी कुंज में नोएडा से आ रही गाड़ियों को ट्रैफिक का सामना कर पड़ रहा है. लोग सड़कों पर घंटों तक जाम में फंसे हुए हैं. 
Feb 14, 2024 11:34 (IST)
Farmers Protest Live Updates: अर्ध सैनिक बलों पर कार्रवाई करे पंजाब सरकार-सरवन पंढेर
पंजाब की सीमा पर आंदोलनकारी किसानों पर अर्ध सैनिक बलों के बल प्रयोग का आरोप लगाते हुए किसान नेता सरवन पंढेर ने कहा कि पंजाब सरकार इस पर कार्रवाई करे.
Feb 14, 2024 10:53 (IST)
Farmers Protest in Delhi: सिंधु बॉर्डर का हाईवे बंद, खोदी जा रही खाई
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सिंधु बॉर्डर का हाईवे बंद कर दिया गया है. आसपास के गांवों की तरफ जाने वाले रास्तों को भी बंद किया जा रहा है. सिंधु बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्तों में खाई खोदी जा रही है. 

Feb 14, 2024 09:54 (IST)
Farmers Protest Live Updates: गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा का सख्त पहरा
 किसानों के विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. 

Feb 14, 2024 09:43 (IST)
Farmers Protest Live Updates: ड्रोन वीडियो में देखें सिंघु बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था
किसानों के विरोध को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. ये वीडियो ड्रोन से शूट किया गया है, जिसमें फोर्स और पुलिस की तैयारियां साफ दिखाई दे रही हैं. 

Feb 14, 2024 09:36 (IST)
Farmers Delhi Chalo Protest Live Updates: किसानों पर दागे जा रहे आंसू गैस के गोले
शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच की कोशिश कर रही किसानों की भीड़ पर पुलिस ने आज सुबह से आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए हैं. 


Feb 14, 2024 09:31 (IST)
Farmers Protest Live Updates: हवा से लेकर जमीन तक पर पुलिस की मोर्चेबंदी
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हवा से लेकर जमीन तक पर पुलिस की मोर्चेबंदी कर दी गई है. सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स अपने-अपने मोर्चे को मजबूत करने में जुटी हैं.
Feb 14, 2024 09:29 (IST)
Farmers Protest Live: ट्रक-डंपर रोके गए, रोड ब्लॉक
किसान आंदोलन को देखते हुए जगह-जगह भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. गाड़ियों को रोका गया है.  ट्रक और डंपर को रोककर एक तरफ से रोड ब्लॉक किया गया है.
Feb 14, 2024 09:24 (IST)
Delhi Farmers Protest Live Updates:चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है. 
Feb 14, 2024 09:22 (IST)
Farmers Protest Live: सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
 किसानों के विरोध को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. 



Feb 14, 2024 08:11 (IST)
Farmers Protest News Live: किसान आंदोलन पर दिल्ली पुलिस सख्त
प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि अगर आंदोलनकारी आक्रमकता दिखाते हैं तो उन्हें ''रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं'' है.

Feb 14, 2024 08:09 (IST)
Farmers Protest Live: दिल्ली से लगे सभी बॉर्डर सील
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली से लगे सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.  कंटीले तार, सीमेंट के बैरिकेड से बॉर्डरों को कवर किया गया है. 

Feb 14, 2024 08:08 (IST)
Farmers Protest Live Updates: हरियाणा के 8 जिलों में इंटरनेट बंद
किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के 8 ज़िलों में इंटरनेट सेवाएं 15 फरवरी तक बंद कर दी गई हैं. वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. 

Feb 14, 2024 08:00 (IST)
Farmers Protest Live Updates: किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले
पुलिस ने मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों की बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान किसानों ने यहां बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की.  
Feb 14, 2024 07:52 (IST)
Farmers Protest News Live Updates: दिल्ली बॉर्डर्स पर पुलिस का सख्त पहरा
किसानों के दिल्ली चलो मार्च का आज दूसरा दिन है. किसानों को कल दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. वह आज फिर से दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे. विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दी गई है. 
Feb 14, 2024 07:45 (IST)
Farmers Protest Live Updates: किसानों की आज फिर दिल्ली कूच की तैयारी
किसान दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर शंभू बॉर्डर पर डंटे हुए हैं. बुधवार को हुए बवाल के बाद आज फिर से वह दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections में AAP के Vote Bank में सेंध लगाती दिख रही Congress | Data Centre