Farmers Protest Highlights : किसानों और केंद्र सरकार के बीच टकराव अभी थमा नहीं है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) को लेकर नए कानून पर सहमति नहीं बनने के बाद किसान लगातार दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को किसानों की दिल्ली कूच की हर कोशिश पुलिस की सख्त सुरक्षा-व्यवस्था की वजह से नाकाम हो गई. किसान आज फिर से दिल्ली में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर शंभू बॉर्डर पर किसान डंटे हुए हैं. मंगलवार के हंगामे के बाद किसान आज फिर से दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हरियाणा के 8 जिलों में 15 फरवरी तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. मंगलवार को किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च (Delhi chalo) को हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर ही प्रशासन ने रोक दिया था. फतहगढ़ साहेब से शंभू बॉर्डर पर जमा हुई किसानों की भीड़ पर पुलिस ने सख्ती आंसू गैस के गोले भी दागे. सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा है.
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च ("Delhi Chalo" march) का आज दूसरा दिन है. किसान आज फिर दिल्ली में एंट्री करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि कल शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था. पुलिस को किसानों भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस झड़प में कई लोग ज़ख़्मी भी हो गए, इनमें पुलिस के एक डीएसपी भी शामिल हैं.
Farmer's Protest Highlights:
किसानों को सिंघु बॉर्डर पर रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. आंसू गैस के प्रभाव को कम करने के लिए किसानों ने पाइपलाइन बिछाई है.
किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर झज्जर के SP अर्पित जैन ने कहा, "हमारे जिले में शांति है. हमने एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए हैं, अगर कोई कानून-व्यवस्था का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूं.
किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर झज्जर के SP अर्पित जैन ने कहा, "हमारे जिले में शांति है. हमने एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए हैं, अगर कोई कानून-व्यवस्था का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूं.
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनका सभी किसान संगठनों से यही अनुरोध है कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए हो सकता है. मंत्रालय लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं. किसान हमारे अन्नदाता उनकी सभी बातों का स्वागत है.
किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के कालिंदी कुंज में नोएडा से आ रही गाड़ियों को ट्रैफिक का सामना कर पड़ रहा है. लोग सड़कों पर घंटों तक जाम में फंसे हुए हैं.
पंजाब की सीमा पर आंदोलनकारी किसानों पर अर्ध सैनिक बलों के बल प्रयोग का आरोप लगाते हुए किसान नेता सरवन पंढेर ने कहा कि पंजाब सरकार इस पर कार्रवाई करे.
किसानों के विरोध को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. ये वीडियो ड्रोन से शूट किया गया है, जिसमें फोर्स और पुलिस की तैयारियां साफ दिखाई दे रही हैं.
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हवा से लेकर जमीन तक पर पुलिस की मोर्चेबंदी कर दी गई है. सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स अपने-अपने मोर्चे को मजबूत करने में जुटी हैं.
किसान आंदोलन को देखते हुए जगह-जगह भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. गाड़ियों को रोका गया है. ट्रक और डंपर को रोककर एक तरफ से रोड ब्लॉक किया गया है.
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है.
पुलिस ने मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों की बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान किसानों ने यहां बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की.
किसानों के दिल्ली चलो मार्च का आज दूसरा दिन है. किसानों को कल दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. वह आज फिर से दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे. विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दी गई है.
किसान दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर शंभू बॉर्डर पर डंटे हुए हैं. बुधवार को हुए बवाल के बाद आज फिर से वह दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.