घंटों जाम के बाद खुला रास्ता, नोएडा-दिल्ली यातायात बहाल; दलित प्रेरणा स्थल पर जमे किसान

दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हजारों किसानों की वजह से सोमवार को सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा. चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस, आरएएफ के जवान और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए थे, ताकि किसानों को दिल्‍ली में प्रवेश करने से रोका जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

हज़ारों किसानों के जत्थे ने संसद कूच करने की कोशिश की.

नई दिल्‍ली:

घंटों की जद्दोजहद के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक सेवा फिर से बहाल हो गई. नोएडा अथॉरिटी के पदाधिकारी से बातचीत के बाद किसान सड़क से हट गए. पदाधिकारियों ने किसानों को मुख्य सचिव से मुद्दों पर गंभीर चर्चा का आश्वासन दिया है. वहीं दलित प्रेरणा स्थल के पास से भी बैरिकेडिंग हटाई दी गई. किसान प्रेरणा स्थल के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारियों से चर्चा के बाद किसान संगठन के नेताओं ने सड़क से प्रेरणा स्थल जाने का फैसला किया.

किसानों के संसद कूच के कारण सुबह से दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बुरा हाल रहा. घंटों जाम, रेंगकर चलतीं गाड़ियां, रूट डायवर्ट.. दिल्ली आने-जाने वाले दिनभर इससे जूझते रहे. हालत यह रही कि कई लोग ऑफिस देर से पहुंचे, तो कुछ को कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ा. इस बीच किसान दिल्ली कूच पर अड़े रहे. किसानों के सड़क पर उतरने के कारण चिल्ला बॉर्डर, महामाया फ्लाइओवर, कालिंदी कुंज, डीएनडी पर गाड़ियां फंसी रहीं. महामाया फ्लाइओवर पर तो किसान पुलिस के बैरिकेड्स की दीवार को लांघने में सफल रहे. शाम साढ़े चार बजे तक किसान दलित प्रेरणा स्थल पर डटे रहे और फिलहाल यहीं पर डेरा डालने का मन बनाया है. 

कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भीषण जाम

किसानों के दिल्ली कूच ऐलान को लेकर रूट डायवर्जन और पुलिस की चेकिंग के चलते बॉर्डर पर सुबह से ही स्‍ले ट्रैफिक था. चिल्ला बार्डर होते हुए सेक्टर 15ए से दिल्ली और कालिंदी कुंज से दिल्ली जाने वाले रास्‍ते पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी नजर आई. इससे लोगों को सुबह से ही भीषण जाम का सामना करना पड़ा. महामाया पर जाम के कारण लोगों ने चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन यहां भी वे जाम में फंस गए.

Advertisement

महामाया फ्लाई ओवर पर लंबा जाम

महामाया फ्लाईओवर पर सबसे बुरा हाल रहा. दिनभर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. किसानों का सबसे ज्यादा जोर यहीं पर देखने को मिला. दलित प्रेरणास्थल पर किसानों और पुलिस के बीच जोर आजमाइश भी देखने को मिली. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर पहले ही लोगों से वैकल्पिक रूट्स लेने की सलाह दी थी, ताकि जाम से बचा जा सके. महामाया फ्लाई ओवर पर किसानों को थोड़ी दूर चलने के बाद पुलिस ने रोक दिया है. इस पर किसान हाइवे पर ही बैठ गए. किसान लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. किसानों के हाईवे पर बैठने से रास्ता रोका गया है. दोपहर में महामाया फ्लाइओवर पर जाम से कैसी हालत थी, आप इस मैप से समझ सकते हैं.  

Advertisement

महामाया फ्लाइओवर के पास लंबा जाम. टाइम: 4.30PM

चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस का कड़ा पहरा

चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस, आरएएफ के जवान और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं, ताकि किसानों को दिल्‍ली में प्रवेश करने से रोका जा सके. डीसीपी पूर्वी दिल्ली अपूर्व गुप्ता ने कहा कि हमें कुछ किसान संगठनों के बारे में पहले से सूचना मिली थी, जिन्होंने दिल्ली कूच करने की घोषणा की है. संसद सत्र चलने के कारण उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है. चिल्‍ला बॉर्डर की ओर भी अब किसान बढ़ रहे है. यहां ट्रैफिक काफी स्‍लो है और गाडि़यां रेंग रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

डीएनडी बॉर्डर पर गाडि़यों की लंबी कतार

किसान नोएडा से दिल्‍ली आने वाले हर रास्‍ते पर नजर आ रहे हैं. दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाई ओवर बॉर्डर पर सुबह से लंबा जाम लगा हुआ है. बॉर्डरों पर जगह-जगह सख्ती बढ़ा दी है और साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है, जिससे लंबा जाम लग गया है. जाम के बीच में फंसे लोगों के पास अब कोई विकल्‍प नजर नहीं आ रहे है. अब वे आगे नहीं जा सकते और न पीछे घूम सकते हैं.  

महामाया फ्लाईओवर एक सेंटर प्‍वाइंट

महामाया फ्लाईओवर एक केंद्र बिंदु पुलिस ने बताया, 2 दिसंबर को किसानों के दिल्ली आह्वान को लेकर दिल्ली/बार्डर एरिया में चेकिंग की जा रही है, जिसमें यातायात धीमी गति से संचालित हो रहा था, वर्तमान में सभी रेड लाइट को निरन्तर ग्रीन कर दिया गया है. लेकिन ट्रैफिक जाम की स्थिति अब भी बनी हुई है. महामाया फ्लाईओवर एक सेंटर प्‍वाइंट है, जहां पर सभी किसान जुटे और फिर यहां से दिल्ली की तरफ बढ़ना शुरू किया है. यहां से कालिंदी कुंज के जरिए और डीएनडी और उसके बाद चिल्ला बॉर्डर के जरिए दिल्ली की तरफ जाया जा सकता है, जहां पर दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस दोनों ही तरफ से चेकिंग अभियान चलाकर किसी भी किसान को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें :- पुलिस के साथ धक्कामुक्की के बीच महामाया फ्लाईओवर से आगे बढ़े किसान, लगा लंबा जाम