कृषि कानूनों के खिलाफ अब बंगाल कूच की तैयारी, किसानों का एक ही मकसद- BJP को हराना

100 दिनों से भी ज्यादा वक्त से दिल्ली के तमाम बार्डरों पर कई महत्वपूर्ण रास्ते रोककर धरने पर बैठे किसान (Farmers Protest) अब पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections 2021) के सियासी अखाड़े में कूदने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
किसान नेता पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

100 दिनों से भी ज्यादा वक्त से दिल्ली के तमाम बार्डरों पर कई महत्वपूर्ण रास्ते रोककर धरने पर बैठे किसान (Farmers Protest) अब पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections 2021) के सियासी अखाड़े में कूदने जा रहे हैं. किसान 12 से 14 मार्च तक BJP के खिलाफ पश्चिम बंगाल में कई बड़े कार्यक्रम करेंगे. अब तक आपने किसान नेताओं को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी किसान महापंचायतों में देखा लेकिन अब राकेश टिकैत, बलबीर सिंह राजेवाल, योगेंद्र यादव सरीखे नेता सबसे गर्म चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करते नजर आएंगे.

किसानों का कहना है कि अगर किसान बीजेपी को जिता सकते हैं तो हरा भी सकते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा, 'हम किसानों ने बीजेपी को वोट की चोट देने का फैसला किया है. न तो ये न्याय की भाषा समझते हैं, न संविधान की, इसलिए पश्चिम बंगाल जा रहे हैं.'

ब्रिटिश संसद में किसान आंदोलन पर हुुई चर्चा पर शशि थरूर बोले- 'सरकार का दोष नहीं है, लेकिन...'

किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं और किसान पश्चिम बंगाल की सारी 294 सीटों में BJP के खिलाफ प्रचार करेंगे. यहां तक कि सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम में भी किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ प्रचार करेंगे.

Advertisement

किसान नेताओं के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, 12 मार्च को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस और गाड़ियों का मार्च निकाला जाएगा. दोपहर 3 बजे रामलीला पार्क में किसान महापंचायत होगी. 13 मार्च को नंदीग्राम में किसान महापंचायत होगी. 14 मार्च को सिंगूर और आसनसोल में किसान महापंचायत के आयोजन का ऐलान किया गया है.

Advertisement

किसान यूनियनों ने 26 मार्च को पूर्ण भारत बंद का किया आह्वान

किसान संगठन पश्चिम बंगाल के बाद तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में भी बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे. किसान संगठनों का कहना है कि वो लोगों से बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि जब नोटबंदी के बाद बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव जीते थे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोगों ने नोटबंदी के फैसले पर मुहर लगाई है तो किसानों को भी लगता है कि बीजेपी को इन पांच राज्यों में चुनाव हरवाकर ये संदेश दिया जाए कि जनता ने तीनों कृषि कानूनों को नकार दिया है.

Advertisement

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किसान और सरकार आमने-सामने

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi क्या जेल जाएंगे, Sansad में धक्का मारने पर क्या सजा। ये हैं नियम। Pratap Sarang