किसान नेता राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait) ने कहा है कि किसानों की उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( Minimum Support Price) पर कानून बनाने की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों के लिए बहुत जरूरी है. वह इसके लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे.
उन्होंने कू पर एक पोस्ट किया कि आंदोलन में किसानों के परिजनों ने अपने 700 से अधिक अपनों को खोया है. पिछले साल के इन दिनों को किसान कभी नहीं भूलेंगे. एमएसपी किसानों की रीढ़ है. किसान खेती का भविष्य बचाने के लिए MSP गारंटी कानून चाहते हैं. लड़ाई जारी है, लड़ाई जारी रहेगी.
Koo Appआन्दोलन में किसानों के परिजनों ने अपने 700 से अधिक अपनों को खोया है । पिछले साल के इन दिनों को किसान कभी नहीं भूलेंगे । MSP है किसानों की रीढ़ और किसान चाहते हैं, खेती का भविष्य बचाने के लिए MSP गारंटी कानून ! लड़ाई जारी है, लड़ाई जारी रहेगी । #FarmersProtest- Rakesh Tikait (@Rakesh.Tikait) 29 Jan 2022
'BJP के दिल में मेरे और किसानों के लिए कोई जगह नहीं' : RLD नेता जयंत चौधरी
बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों (Three Farm Laws) को वापस लेने का ऐलान किया था. बाद में संसद के दोनों सदनों से इसे शीतकालीन सत्र में पास कराया गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रक्रिया को पूरा करने वाले विधेयक को अपनी सहमति दी.
'हिंदू-मुस्लिम चुनावी मुद्दे हैं, अब ये नहीं चलेंगे' : NDTV से बोले राकेश टिकैत