'एमएसपी पर कानून बनाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी': किसान नेता राकेश टिकैत बोले

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों (Three Farm Laws) को वापस लेने का ऐलान किया था.  लेकिन किसान नेता एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग अब भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एमएसपी पर किसान नेता राकेश टिकैत बोले
नई दिल्ली:

किसान नेता राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait) ने कहा है कि किसानों की उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (  Minimum Support Price) पर  कानून बनाने की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों के लिए बहुत जरूरी है. वह इसके लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे. 

उन्होंने कू पर एक पोस्ट किया कि आंदोलन में किसानों के परिजनों ने अपने 700 से अधिक अपनों को खोया है. पिछले साल के इन दिनों को किसान कभी नहीं भूलेंगे. एमएसपी किसानों की रीढ़ है. किसान खेती का भविष्य बचाने के लिए MSP गारंटी कानून चाहते हैं.  लड़ाई जारी है, लड़ाई जारी रहेगी. 

'BJP के दिल में मेरे और किसानों के लिए कोई जगह नहीं' : RLD नेता जयंत चौधरी

बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों (Three Farm Laws) को वापस लेने का ऐलान किया था.  बाद में संसद के दोनों सदनों से इसे शीतकालीन सत्र में पास कराया गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रक्रिया को पूरा करने वाले विधेयक को अपनी सहमति दी. 

'हिंदू-मुस्लिम चुनावी मुद्दे हैं, अब ये नहीं चलेंगे' : NDTV से बोले राकेश टिकैत

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article