चार महीने 11 दिन बाद किसान नेता डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, तारीफ में सुप्रीम कोर्ट ने कहा...

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है. पंजाब के मुताबिक डल्लेवाल ने शुक्रवार सुबह पानी पीकर अनशन तोड़ा. वो 26 नवंबर से आमरण अनशन कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन तोड़ दिया है. पंजाब सरकार के मुताबिक डल्लेवाल ने शुक्रवार सुबह पानी पीकर अपना अनशन खत्म किया.किसानों की मांगों पर केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल न होता देख संयुक्त किसान मोर्च के नेता डल्लेवाल ने 26 नवंबर को अपना आमरण अनशन शुरू किया था. वो चार महीने 11 दिन तक आमरण अनशन पर रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने की डल्लेवाल की तारीफ

पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ से कहा कि उन्होंने खनौरी और शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर कर दिया है.उन्होंने बताया कि सभी अवरुद्ध सड़कों और राजमार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया है. पीठ ने डल्लेवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह एक सच्चे किसान नेता हैं जिनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.

पीठ ने कहा, ''हम जानते हैं कि कुछ लोग किसानों की शिकायतों का निपटारा नहीं चाहते. हम स्थिति से अनभिज्ञ नहीं हैं. हम सब कुछ जानते हैं.'' पीठ ने पंजाब और हरियाणा सरकार से जमीनी हालात के बारे में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा.

Advertisement

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन 26 नवंबर को शुरू किया था.

शीर्ष अदालत ने किसानों की शिकायतों पर गौर करने के लिए गठित हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति को एक पूरक स्थिति रिपोर्ट भी दाखिल करने को कहा. न्यायालय ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के शीर्ष न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने के लिए पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के खिलाफ अवमानना ​​की कार्यवाही भी रोक दी.

Advertisement

पुलिस ने किसानों का धरनास्थल खाली करवाया

पुलिस ने 19 मार्च को सरवन सिंह पंधेर और डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को उस समय कथित रूप से हिरासत में ले लिया था, जब वे चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौट रहे थे.पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों और वहां स्थापित अस्थायी ढांचों को हटा दिया था. इसके बाद शंभू-अंबाला और संगरूर-जींद राजमार्गों पर वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया.

Advertisement

किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर उस समय से डेरा डाले हुए थे जब सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: हॉस्टल में लगी आग तो नीचे उतरते हुए बिल्डिंग से गिरी लड़की, दूर खड़े लोग भी गए सहम...देखिए वीडियो

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Agra Shops Collapse: आगरा में Renovation के दौरान भरभराकर गिरी 4 दुकानें, 2 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article