फरीदाबाद में पुलिस के साथ मारपटी का मामला (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:
हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्विमिंग पूल में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को रोकना पुलिसकर्मियों को ही महंगा पड़ गया. आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को जूते से पीटना शुरू कर दिया. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी युवक पुलिसवालों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मामला 21 और 22 मार्च का है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी जब स्विमिंग पूल में शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे थे तो उस दौरान किसी ने 112 डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी थी. सूचना मिलने पर ही पुलिस के कुछ जवान इन हुड़दगंयों को रोकने के लिए मौके पर पहुंची थी.
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2024: चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल