फरीदाबाद : भैंस बांधने को लेकर विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे; 2 लोग बुरी तरह घायल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कैसे लोग एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. कोई लाठी से वार कर रहा है तो कोई पत्थर से. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स को सिर पर चोट लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

सरकारी गली में भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. यह मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके है. जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और दोनों ही तरफ से जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस झगड़े में एक पक्ष के दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार पर भी कर लिया है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कैसे लोग एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. कोई लाठी से वार कर रहा है तो कोई पत्थर से. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स को सिर पर चोट लगती है.

भैंस बांधने को लेकर विवाद

पीड़ित के मुताबिक, उनको पानी के लिए कनेक्शन लेना था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने भैंस हटाने से मना कर दिया और उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिसमे उनके पक्ष के दो लोगों को गंभीर छोटे आई हैं. उन्होंने बताया की पुलिस उनका साथ ना देकर दूसरे पक्ष के दबाव में उल्टा उनको ही दोषी बता रही है.

Advertisement

आदर्श नगर बल्लभगढ़ के थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस पक्ष को चोट लगी है उनकी शिकायत और मेडिकल के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली गई है, आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dehradun: दून अस्पताल में बनी अवैध मजार को प्रशासन ने बुलडोजर से गिराया | Uttarakhand
Topics mentioned in this article