फरीदाबाद : पहले मांगी सिगरेट, नहीं देने पर चला दी गोली, अब खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है. वहीं इस संबंध में  दुकानदार मधुर भाटिया की शिकायत पर थाने में हत्या के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
फरीदाबाद:

बीके चौक में असामाजिक तत्वों की फायरिंग से लोग दहशत में आ गए.  घटना रात 11:50 बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि बीके चौक के पास ऑमलेट की दुकान पर कार सवार चार लड़के आये. तभी उन चारों लड़कों में से एक ने दुकानदार से 200 रुपये देकर सिगरैट का पैकेट मांगा. दुकानदार ने सिगरेट का छोटा पैकेट थमा दिया, तभी वह लड़का गाली-गलौज करते हुए दुकानदार से बड़ा पैकेट मांगने लगा.

UP : दो बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को मारी गोली, बाइक से फायरिंग करते हुए भागे

दुकानदार ने गाली-गलौज करने से लड़कों को मना किया तो कार सवार एक अन्य लड़का उतरकर आया और गोली चला दी.  गोली दीवार में जा लगी और चारों आरोपी कार में सवार होकर मौके से फरार गये. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर एसीपी, एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

ग्रेटर नोएडा: ट्रेन रिजर्वेशन के रिफंड से 300 रुपये काटने पर युवक की कार से कुचलकर हत्या

इस दौरान पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं इस संबंध में  दुकानदार मधुर भाटिया की शिकायत पर थाने में हत्या के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया है. आरोपियों के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस के अनुसार उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
 

Featured Video Of The Day
Bareilly: जुमे की नमाज से पहले मौलाना Shahabuddin Razvi Bareilvi की मुस्लिमों से अपील | UP News
Topics mentioned in this article