फर्जी पासपोर्ट, डोमेस्टिक टिकट... और 20 लाख में कनाडा जाने की डील ! एयरपोर्ट पर रोके जाने पर हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने एक सूचना के बाद करोल बाग की होटल से चेन्नई की एजेंट प्रदीप और यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. यात्री ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अच्छी नौकरी की चाहत में कनाडा जाने की फिराक में था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एक यात्री और उसके साथ एक ट्रेवल एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यात्री दिल्ली से चंडीगढ़ का डोमेस्टिक टिकट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट में घुसा, उसके बाद वह कनाडा जाने की फिराक में था. कनाडा एयरलाइंस में चेकिंग करने की कोशिश की. लेकिन जब एयरलाइंस के लोगों को उसका पासपोर्ट देखकर संदेह हुआ तो वह चंडीगढ़ जाने के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट में बैठने की कोशिश करने लगा. फिर उसे फ्लाइट से ऑफलोड कर दिया गया, क्योंकि वह लेट हो गया था. दिल्ली पुलिस ने दोनों को करोल बाग के एक होटल से गिरफ्तार किया है.

डीपी एयरपोर्ट उषा रंगनानी के मुताबिक 5 और 6 अप्रैल की रात दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विजय कुमार थांगप्पा नाम का शख्स दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट का टिकट लेकर एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हुआ, उसने एयरपोर्ट के गेट पर वह टिकट दिखाया और अपना आधार कार्ड दिखाया. लेकिन इसके बाद जब वह एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो गया तो उसने कनाडा एयरलाइंस में कनाडा जाने के लिए चेकिंग करने की कोशिश की.

डीपी एयरपोर्ट उषा रंगनानी के मुताबिक उसके पासपोर्ट में सफर सलमान मेलादत वालप्पिल नाम लिखा हुआ था और उसी का फोटो लगा हुआ था. ये देखकर एयरलाइंस के लोगों को शक हो गया और उसके बाद एयरलाइंस के लोगों ने उसको वेटिंग एरिया में खड़े होने के लिए कहा और एयरलाइंस ने इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को जानकारी दी. लेकिन इसी बीच यात्री वहां से भाग गया और उसने अपने डोमेस्टिक टिकट के जरिए चंडीगढ़ की फ्लाइट में बैठने की कोशिश की. लेकिन वह उसे फ्लाइट के लिए लेट हो गया था. इसीलिए उसको ऑफलोड कर दिया गया. इसके बाद वह डोमेस्टिक टिकट के जरिए एयरपोर्ट से निकल गया और फरार हो गया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक सूचना के बाद करोल बाग की होटल से चेन्नई की एजेंट प्रदीप और यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. यात्री ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अच्छी नौकरी की चाहत में कनाडा जाने की फिराक में था. इसके लिए उसने एजेंट प्रदीप से संपर्क किया. प्रदीप ने उससे कहा कि वह उसे कनाडा भेज देगा. लेकिन इसके बदले 20 लख रुपए उसको देने होंगे. इसमें से ढाई लाख रुपये यात्री ने प्रदीप को दे दिए थे. 

Advertisement


 प्रदीप ने चेन्नई से कनाडा गए सलमान मेलादत वालप्पिल पासपोर्ट कनाडा से मंगा लिया और उसमें चेन्नई के सितंबर 2023 के अराइवल का फर्जी स्टांप भी लगा दिया, जिससे पता चले कि ये शख्स कनाडा से वापस लौट आया है. इसके बाद यही पासपोर्ट यात्री को दे दिया और उसकी दिल्ली में रुकने की व्यवस्था भी की. लेकिन जब यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो उसके पासपोर्ट में किसी और को फोटो किसी और की फोटो देखकर एयरलाइंस के लोगों को संदेह हो गया. वह चेन्नई में पिछले तीन-चार सालों से ट्रैवल एजेंट का काम कर रहा था और लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनको फर्जी पासपोर्ट या किसी और का पासपोर्ट देकर लोगों के से पैसे है रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
"CM के लिए अलग कानून नहीं..." : गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की अर्जी HC में खारिज

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान