- फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाकर हालात नियंत्रण में लाए गए हैं.
- अवैध निर्माण को हटाने के लिए 17 बुलडोजर और जेसीबी मशीनों के साथ सत्तर से अधिक डंपर मलबा हटाने में लगे हैं.
- नगर निगम के 150 से ज्यादा कर्मचारी और दिल्ली पुलिस के लगभग 1 हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था के तहत तैनात किए गए.
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की ओर से चलाए गए अभियान के बाद इलाके में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं, जबकि तोड़े गए अवैध ढांचों का मलबा हटाने का काम लगातार जारी है. तस्वीरों में बाद के हालात देखे जा सकते हैं. अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर एक स्थानीय दुकानदार का प्रतिक्रिया सामने आई है.
स्थानीय दुकानदार
फैज-ए-इलाही मस्जिद के अवैध निर्माण पर कार्रवाई में 10 से 17 बुलडोजर और जेसीबी मशीनें लगाई गईं, साथ ही 70 से ज्यादा डंपर मलबा हटाने के लिए तैनात किए गए. एमसीडी के 150 से अधिक कर्मचारी भी मौजूद रहे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस ने करीब 1000 जवानों की तैनाती की, जिनमें 9 जिलों के डीसीपी रैंक के अधिकारी शामिल थे.














