3 सदस्यों की कमेटी करेगी इंडिगो में दिव्यांग बच्चे को यात्रा करने से रोकने की जांच : ज्योतिरादित्य सिंधिया 

इंडिगो एयरलाइन्स ने शनिवार (07 मई) को दिव्यांग बच्चे को रांची हवाई अड्डे पर रांची-हैदराबाद उड़ान में चढ़ने से रोक दिया था. तब इंडिगो की तरफ से कहा गया था कि बच्चा ‘‘घबराया’’ हुआ था. इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता ने भी उड़ान में सवार नहीं होने का निर्णय किया था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऐसे बर्ताव को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा.
नई दिल्ली:

विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) द्वारा रांची हवाई अड्डे पर एक दिव्यांग बच्चे को विमान में सवार होने से रोके जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya M. Scindia)  ने कहा कि ऐसे बर्ताव को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ऐसी स्थिति से गुजरना नहीं पड़े, इसके लिए वह स्वयं घटना की जांच कर रहे हैं.

स्वयं की जांच की घोषणा के बाद आज सिंधिया ने ट्वीट कर बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशक की अगुवाई में तीन सदस्यों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी इसकी जांच करेगी. कमेटी रांची और हैदराबाद का दौरा करेगी, जहां पीड़ित परिवार रहता था और एक हफ्ते के अंदर वहां से तथ्य इकट्ठा करेगी.

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन्स ने शनिवार (07 मई) को दिव्यांग बच्चे को रांची हवाई अड्डे पर रांची-हैदराबाद उड़ान में चढ़ने से रोक दिया था. तब इंडिगो की तरफ से कहा गया था कि बच्चा ‘‘घबराया'' हुआ था. इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता ने भी उड़ान में सवार नहीं होने का निर्णय किया था.

"ऐसा बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं..." : दिव्यांग बच्चे को बोर्ड न करने देने पर इंडिगो एयरलाइन पर बरसे सिंधिया

अन्य यात्रियों ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर पोस्ट किया, जिसके बाद शनिवार की यह घटना सामने आई. इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए सिंधिया ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ऐसे बर्ताव को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना पड़े. स्वयं मामले की जांच कर रहा हूं, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.''

Advertisement

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि नियामक ने इस मामले पर इंडिगो से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है और वह उचित कार्रवाई करेगा.

मंत्री का दावा- कमलनाथ ने लोकसभा चुनावों में सिंधिया को हराने की साजिश रची थी

मनीषा गुप्ता नाम की एक यात्री ने लिंक्डइन पर इस घटना की विस्तार से जानकारी दी है. उसने कहा कि शनिवार को रांची हवाईअड्डे पर एक दिव्यांग किशोर को काफी असुविधा हुई. उसने कहा, ‘‘हवाई अड्डे तक की यात्रा से हुई थकावट और फिर सुरक्षा जांच के तनाव से वह भूखा, प्यासा, बेचैन और भ्रमित हो गया था. हालांकि, उसके माता-पिता जाहिर तौर पर जानते थे कि उसे कैसे संभालना है - धैर्य के साथ, गले लगाकर.''

Advertisement

मनीषा गुप्ता ने बताया कि जब तक विमान में सवार होने की प्रक्रिया शुरू हुई तब तक बच्चे को खाना खिला दिया गया और उसकी दवाएं दे दी गयी थी. उन्होंने कहा, ‘‘फिर हमने क्रूर ताकत का पूरा प्रदर्शन देखा. इंडिगो कर्मियों ने घोषणा की कि बच्चे को विमान में सवार होने नहीं दिया जाएगा क्योंकि उससे अन्य यात्रियों को खतरा है. इंडिगो के प्रबंधक ने भी ‘इस तरह के बर्ताव और नशा किए यात्रियों पर कुछ कहा, जिससे वे यात्रा करने के योग्य नहीं होते.''

वीडियो : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में 'योग प्रभा' कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!