Fact Check : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ लेते हुए देख रहे राहुल गांधी का ये वीडियो एडिटेड है

वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कार में बैठे राहुल गांधी के सामने की स्क्रीन बंद है और उसमें काली स्क्रीन के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

निर्णय फ़ेक

वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते देखने वाले दृश्य को एडिट करके अलग से जोड़ा गया है.

क्लेम आईडी e127086f

दावा क्या है? 

जून 9, 2024 को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को शपथ दिलाई.

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कार में बैठे हुए स्क्रीन पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए देख रहे हैं. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है. एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया,"आज शाम का सबसे सुंदर दृश्य. खटा खट खटा खट शपथ विधि देखेगा." पोस्ट को अब तक 131,000 से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहांयहां और यहां देखें.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, इस वीडियो में कार की स्क्रीन पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए दिखाया गया फुटेज एडिट करके अलग से जोड़ा गया है. मूल वीडियो में स्क्रीन बंद है और राहुल गांधी विंडो के इधर-उधर देखते नज़र आ रहे हैं. 

हमने सच का पता कैसे लगाया?

वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमने पाया कि राहुल गांधी के सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रही पीएम मोदी की शपथ लेने की फुटेज 2019 के शपथ ग्रहण समारोह की है. 

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स यूट्यूब चैनल पर  मई 30, 2019 को शेयर किए गए एक वीडियो में (आर्काइव यहां), 22 सेकंड की समयावधि पर, नरेंद्र मोदी को शपथ लेते समय उसी मुद्रा में देखा जा सकता है. इस दौरान नरेंद्र मोदी के शपथ लेने की आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसे वायरल वीडियो में भी जोड़ा गया है.

वायरल वीडियो और हिंदुस्तान टाइम्स वीडियो के बीच तुलना. (सोर्स: एक्स, हिंदुस्तान टाइम्स/स्क्रीनशॉट)

नरेंद्र मोदी 2019 के शपथ ग्रहण समारोह में हल्के भूरे रंग की जैकेट पहने नज़र आए थे, जबकि जून 9, 2024 को आयोजित समारोह में उन्होंने नीले रंग की जैकेट पहनी थी. 

Advertisement

राहुल गांधी के वीडियो में क्या है?

हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोजबीन की, तो हमें यह वीडियो अप्रैल 17, 2024 को राहुल गांधी के इंस्टाग्राम अकाउंट (आर्काइव यहां) पर पोस्ट हुआ मिला. राहुल गांधी ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया था, "भारत की सोच में, भारत की खोज में!" इस वीडियो को उनके फ़ेसबुक पेज पर भी पोस्ट (आर्काइव यहां) किया गया था.

वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कार में बैठे राहुल गांधी के सामने की स्क्रीन बंद है और उसमें काली स्क्रीन के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

Advertisement

वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कार में बैठे राहुल गांधी के सामने की स्क्रीन बंद है और उसमें काली स्क्रीन के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

वायरल वीडियो और राहुल गांधी के इंस्टाग्राम वीडियो की तुलना. (सोर्स: एक्स, इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)

निर्णय 

हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक एडिटेड वीडियो इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने कार में बैठकर प्रधानमंत्री मोदी का शपथ ग्रहण समारोह देखा. 

Advertisement

(यह आर्टिकल मूल रूप से लॉजिकली फेक्ट्स द्वारा प्रकाशित किया गया था, तथा शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में एनडीटीवी द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है.)

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Elections: Trade और Grenade का क्या मेल? | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article