सेना के Chinar Corps के फेसबुक-इंस्‍टाग्राम अकाउंट ब्‍लॉक किए गए, नहीं बताई कोई वजह

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस मसले को फेसबुक के साथ उठाया गया है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिनार कॉर्प्‍स के फेसबुक-इंस्‍टाग्राम पेज एक सप्‍ताह से अधिक समय से ब्‍लॉक हैं
नई दिल्‍ली:

भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्‍स (Chinar Corps)के फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पेज एक सप्‍ताह से अधिक समय से ब्‍लॉक हैं. सेना और खुफिया सूत्रों ने NDTV को यह जानकारी दी. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस मसले को फेसबुक के साथ उठाया गया है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. चिनार कॉर्प्‍स के फेसबुक और इंस्‍टाग्राम, दोनों पेजों पर लॉग इन करने पर यह मैसेज आ रहा, 'आपकी ओर से फॉलो की जा रही लिंक या तो ब्रेक हो गई है या फिर इसे हटा दिया गया है (A link you followed may be broken, or the page may have been removed).' 

यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है कि फेसबुक और इंस्‍टाग्राम ने इन पेजों को ब्‍लॉक क्‍यों किया है. सूत्रों ने बताया कि कि चिनार कॉर्प्‍स ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फर्जी खबरों और झूठ का मुकाबला करने और जम्‍मू-कश्‍मीर के वास्‍तविक जमीनी हालात को पेश करने के लिए यह फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पेज बनाए थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: योगी स्टाइल पर चलेंगे Samrat Chaudhary? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article