7 months ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. सियासत में मुहावरा है कि दिल्ली की सत्ता यूपी-बिहार से होकर गुजरती है। ऐसे में बिहार के चुनाव नतीजों पर सबकी नजर है। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। पीएम मोदी चुनावी रैलियों में कह चुके हैं कि इस बार एक सीट की वह कसर भी नहीं रहेगी जो 2019 में रह गई थी. एनडीए सभी 40 सीटें जीतेगी. लेकिन अभी तक जो एग्जिट पोल आए हैं उसके मुताबिक एनडीए को सीटों का नुकसान होते दिख रहा है. वहीं इंडिया गठबंधन ने भी तेजस्वी की अगुआई में पूरा जोर लगाया है. आखिर किस ओर है बिहार की हवा? NDTV Poll of Polls में हम आपको सभी एग्जिट पोल का मर्म बता रहे हैं.आपको बता दें कि बिहार में इस बार कुछ सीटों पर बेहद रोचक मुकाबला है. इन सीटों में शामिल हैं पूर्णिया, पाटलिपुत्र, सारण, मुंगेर, वैशाली और बेगूसराय है. बिहार में इस बार के आम चुनाव में अहम मुकाबला NDA और इंडिया गठबंधन के बीच है.  जानिए EXIT POLL के नतीजे LIVE

Jun 01, 2024 20:04 (IST)

बिहार में क्या तेजस्वी और सहनी कर रहे हैं खेला

बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर अभी तक जो भी एग्जिट पोल्स सामने आए हैं उससे ये तो साफ है कि एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान दिख रहा है. इस चुनाव में तेजस्वी और सहनी की जोड़ी भी अपने खाते में कई सीटें करती दिख रही है. 

Jun 01, 2024 19:51 (IST)

JDU को इस चुनाव में 7-10 से सीटें मिलती दिख रही है

बिहार में JDU को इस बार एग्जिट पोल में 7-10 सीटें मिलते दिख रही हैं. कई एग्जिट पोल ने जेडीयू को 5-7 सीटें मिलने का भी अनुमान बताया है.

Jun 01, 2024 19:42 (IST)

बिहार में एनडीए को पिछली बार 39 सीटें मिली थीं

बिहार में एनडीए को  पिछले लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें मिली थी. इस बार के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने दावा किया था कि उन्हें यानी एनडीए को 40 में से 40 सीटें मिलने जा रही हैं. 

Jun 01, 2024 19:15 (IST)

बिहार में 'खेला होबे'

बिहार को लेकर अभी तक इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स ने 40 में एनडीए को 33 सीटें दी हैं वहीं इंडिया को 7 सीट जीतने का अनुमान जताया है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया ने एनडीए को 29 से 33 सीटें दी हैं जबकि इंडिया को 7-19 सीटें मिलने की संभावना है.

Jun 01, 2024 19:12 (IST)

बिहार में एनडीओ को झटका

अभी तक जितने भी एग्जिट पोल आए हैं उसके मुताबिक बिहार में एनडीए को पहले के मुकाबले सीटों का नुकसान होते दिख रहा है. 

Jun 01, 2024 19:08 (IST)

बिहार में एनडीए को करीब 29 सीटें

कई एग्जिट पोल बिहार में NDA को 23 से 29 सीटें मिलती बता रहे हैं. वहीं इंडिया को 7-10 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है. जबकि अन्य पार्टियों को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Advertisement
Jun 01, 2024 19:05 (IST)

Bihar Exit Poll Live : बिहार में महागठबंधन पर रहेगी सबकी नजर

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की लड़ाई बेहद दिलचस्प है. सूबे में इस बार महागठबंधन को उम्मीद है कि वह पहले के मुकाबले में इस बार कुछ ज्यादा सीटें जीतेंगे. 

Jun 01, 2024 18:51 (IST)

बिहार की दस प्रमुख सीटों पर इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच है बेहद रोचक है मुकाबला

बिहार की दस सीटों पर इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच बेहद रोचक मुकाबला है. इन सीटों में पूर्णिया, पाटलिपुत्र, सारण, मुंगरे, बेगूसराय, कटिहार, मधेपुरा, और वैशाली जैसी सीटें हैं. 

Advertisement
Jun 01, 2024 18:42 (IST)

बिहार में इस बार नीतीश कुमार की साख भी दांव पर है

यह लोकसभा चुनाव जनता दल यूनाइटेड और खासकर सीएम नीतीश कुमार के बेहद खास है. इस चुनाव में अगर उनकी पार्टी पहले से बेहतर प्रदर्शन करती है तो इसका असर नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर पर भी पड़ेगा. आसान शब्दों में कहें तो ये नीतीश कुमार के साख की लड़ाई है. 

Jun 01, 2024 18:35 (IST)

सारण में क्या रोहिणी आचार्य रचेंगी इतिहास

सारण की सीट पर इस बार सीधा मुकाबला आरजेडी की रोहिणी आचार्य और बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी के बीच है. सारण सीट लालू परिवार के लिए बेहद खास मानी जाती हैं. लेकिन इस सीट पर अभी बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी का कब्जा, ऐसे में अगर इस बार रोहिणी आचार्य यहां से जीत हासिल करती हैं तो ये बड़ी जीत की तरह होगी. 

Advertisement
Jun 01, 2024 18:20 (IST)

क्या चाचा रामकृपाल को हरा देंगी मीसा भारती?

बिहार के एग्जिट पोल के नतीजे कुछ ही देर में आने वाले हैं। 40 सीटों पर कौन बाजी मारेगा, नतीजों से पहले इसकी भविष्यवाणी ये एग्जिट पोल करेंगे। सबकी नजरें हैविवेट उम्मीदवारों पर भी टिकी हुई हैं। पटना सारिब से रविशंकर प्रसाद और डॉक्टर अंशुल अविजीत कुशवाहा के बीच मुकाबला है। क्या रविशंकर प्रसाद यहां से बाजी मार ले जाएंगे बस कुछ ही देर में भविष्यवाणी। पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के बीच टक्कर है। क्या चाचा को हरा देंगी मीसा?   

Jun 01, 2024 17:54 (IST)

पूर्णिया में इंडिया गठबंधन के लिए टेंशन बने पप्पू यादव

पूर्णिया की लोकसभा सीट पर इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव ने भी इंडिया गठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है. पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव से अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस के साथ किया था. लेकिन जब पार्टी ने उन्हें पूर्णिया से टिकट नहीं दिया तो उन्होंने इस बार निर्दलीय पर्चा भरा था. 

Advertisement
Jun 01, 2024 17:52 (IST)

पाटलिपुत्र में मीसा भारती और रामकृपाल यादव के बीच है मुकाबला

बिहार की सबसे लोकप्रिय सीट पाटलिपुत्र पर इस बार मीसा भारती और रामकृपाल यादव के बीच सीधा मुकाबला है. 

Jun 01, 2024 17:49 (IST)

NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ी JDU

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने इस बार के चुनाव में NDA के साथ गठबंधन किया था. चुनाव से कुछ दिन पहले हुए इस गठबंधन का फायदा बीजेपी और जेडीयू को होना संभव है. 

Jun 01, 2024 17:47 (IST)

बिहार की 40 सीटों पर किस गठबंधन का बजेगा डंका

अब से कुछ देर बाद आने वाले तमाम एग्जिट पोल से ये साफ हो जाएगा कि एक बार फिर बिहार में किस गठबंधन की ज्यादा सीटें जीतने जा रही हैं. आपको बता दें कि बिहार  में इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India