कतर में पूर्व भारतीय सैनिकों की रिहाई से पता चलता है कि भारत की ताकत बढ़ी : रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में विदेश नीति काफी प्रभावी बनाया गया जिससे न सिर्फ भारत की ताकत बढ़ी है, बल्कि कूटनीति महत्व भी बढ़ा है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अब भारतीय राजनीति में गंभीर खिलाड़ी नहीं रही. (फाइल)
पटना :

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मंगलवार को कहा कि कतर की जेल में बंद सात पूर्व भारतीय सैनिकों की रिहाई से पता चलता है कि दुनिया में भारत की ताकत बढ़ी है. प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्वदेश लौटे पूर्व सैनिकों ने यहां आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया और कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत पहल से संभव हो सका है. उन्होंने स्वयं अमीर से वार्ता की थी. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री का रणनीतिक महत्व बढ़ा है.'' उन्होंने कहा कि छह लोग लौट आए हैं और एक अन्य पूर्व सैनिक भी जल्द लौट आएंगे. पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय कहीं भी फंसे हों भारत सरकार उनके आंसू पोछने का कार्य करती है.

उन्होंने ऑपरेशन कावेरी, दोस्त, गंगा, देवी शक्ति, अभियान वंदे भारत का जिक्र करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने की बात हो, अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं को लाने की या पाकिस्तान में फंसे वायु सैनिक अभिनंदन को लाने की, भारत सरकार फंसे हुये भारतीय नागरिकों को वापस लाने में कामयाब रही.

प्रसाद ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में विदेश नीति काफी प्रभावी बनाया गया जिससे न सिर्फ भारत की ताकत बढ़ी है, बल्कि कूटनीति महत्व भी बढ़ा है. प्रधानमंत्री जी जो कहते हैं दुनिया उसे सुनती है. इतना ही नहीं, छह से अधिक इस्लामिक देशों ने अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कारों से प्रधानमंत्री जी सम्मानित किया गया है.''

Advertisement

पीएम मोदी के नेतृत्व पर गर्व : प्रसाद 

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर गर्व है. भारतीय दुनिया में कहीं भी और किसी परिस्थिति में फंसा हों, भारत सरकार उनके लिए खड़ी रहेगी.''

Advertisement

प्रसाद ने कहा, ‘‘जो वापस लौटे हैं वे नौसेना के पूर्व कैप्टन और कमांडर हैं, जिन्हें कतर में जासूसी के गलत आरोप में पकड़ा गया था.''

Advertisement

उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि कम से कम उनके लौटने का स्वागत ही कर देते.

कांग्रेस की बची ईंटें भी दरक रहीं : प्रसाद 

प्रसाद ने सवाल किया कि क्या विपक्ष इस मामले पर कुछ बोला है.

उन्होंने कहा, ‘‘ कर्पूरी ठाकुर जी, आडवाणी जी, चौधरी चरण सिंह जी को जो भारत रत्न मिला, क्या इन्होंने (विपक्ष ने) इसका स्वागत किया?''

Advertisement

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की जो बची ईंटें थीं वह भी दरक रही हैं, उनको छोड़कर भागने वालों का तांता लगा हुआ है.''

प्रसाद ने आगे कहा, ‘‘ कांग्रेस अब भारतीय राजनीति में गंभीर खिलाड़ी नहीं रही. ''

ये भी पढ़ें :

* UAE में PM मोदी : 'अहलन मोदी' में तैयार किया 'थर्ड टर्म' पिच, दक्षिण भारत पर खास फोकस
* "भारतीय समुदाय के दोस्त..." : PM मोदी ने की "भाई" मोहम्मद बिन जायद की तारीफ
* अबू धाबी में मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए PM मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का आभार जताया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?