"सब जानते हैं PM मोदी ने सनातन के लिए क्‍या किया" : लालू यादव के हिंदू वाले बयान पर बिहार के डिप्‍टी सीएम

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा, ‘‘प्रसाद खुद भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी हैं. उनके द्वारा हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा उनकी मानसिकता को दर्शाती है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
पटना:

बिहार (Bihar) के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए उसे आपत्तिजनक और सनातन धर्म के प्रति अपमानजनक करार दिया. सिन्हा ने कहा कि प्रसाद समेत राजद नेताओं का ऐसा व्यवहार राजनीति के प्रति उनके लचर दृष्टिकोण और सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपरा को कमजोर करने के प्रयास को दर्शाता है.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रसाद खुद भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी हैं. उनके द्वारा हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा उनकी मानसिकता को दर्शाती है, वे (राजद) सनातन धर्म के खिलाफ हैं और सदियों पुरानी परंपरा को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.''

सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे (लालू प्रसाद सहित राजद नेता) राजनीतिक जोकर की तरह व्यवहार करते हैं. हमें ऐसी ताकतों को रोकना चाहिए. यह सर्वविदित तथ्य है कि हमारे प्रधानमंत्री ने सनातन धर्म के लिए क्या किया है.''

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को आयोजित ‘जनविश्वास महारैली' के दौरान परिवारवाद की राजनीति पर प्रधानमंत्री की हालिया टिप्पणियों को लेकर उन पर सीधा हमला करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा, ‘‘अगर नरेन्द्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. वह राम मंदिर के बारे में डींगें हांकते रहते हैं. वह एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. मोदी ने तब ऐसा नहीं किया जब उनकी मां की मृत्यु हो गई.''

बिहार के उप मुख्यमंत्रियों विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के बारे में राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने राजद को नौटंकी करने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य के लोग उनके इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं करेंगे. 

सिन्हा ने ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया जो बिहार के लिए परिणाम दे सके और तेजस्वी की टिप्पणियों को हताशा का संकेत बताते हुए उनकी आलोचना की.

Advertisement

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल नेताओं पर बरसे तेजस्‍वी 

रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल बिहार भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए कहा, ‘‘वर्तमान में बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं. एक उप मुख्यमंत्री ‘‘गंदी जुबान'' वाले हैं और दूसरे ‘‘बड़बोले'' हैं.''

उन्होंने कहा कि ‘‘जो बड़बोले उपमुख्यमंत्री हैं, पिछले 14 वर्षों में एक भी चुनाव लड़े हैं? आखिरी बार उन्होंने राजद के टिकट पर ही चुनाव जीता था.''

Advertisement

रैली के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणियों के बारे में वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने उन्हें दिवास्वप्न कहकर खारिज कर दिया और उत्तरप्रदेश एवं बिहार में समाजवादी पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर संदेह व्यक्त किया.

UP-बिहार ने ठाना तो उनका सूपड़ा साफ : अखिलेश 

उत्तरप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘उत्तरप्रदेश और बिहार में कुल मिलाकर 120 सीटें हैं. अगर उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा है तो बिहार भी पीछे नहीं हैं. यहां भी 40 हराओ का नारा है.''

Advertisement

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उत्तरप्रदेश और बिहार ने ठान लिया तो इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन की रैली को ‘फ्लॉप शो' बताया और कहा कि इसमें लोगों का विश्वास नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली वाया पटना? INDIA गठबंधन की महारैली में जुटे कई दिग्गज; लालू बोले- 'जनता ने हुमच दिया'
* VIDEO : 'इधर चला मैं उधर चला...' - जब तेजस्‍वी ने गाना गाकर 'चाचा' नीतीश पर कसा तंज
* "बेरोजगारी दर 40 साल में सबसे ज्यादा, हाशिए पर देश की 73 फीसदी आबादी" : पटना की रैली में बोले राहुल गांधी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग में 87 लोगों की मौत, हादसे की जांच के लिए CM Yogi ने कमेटी बनाई
Topics mentioned in this article