कांग्रेस में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के लिए मारामारी कर रहा, ‘बापू और बेटा’ भी दावेदार: पीएम मोदी

Haryana assembly Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिसार में चुनावी रैली को संबोधित किया, उन्होंने कहा- हर जगह से एक ही आवाज सुनाई दे रही है- ‘‘भरोसा दिल से, भाजपा फिर से.’’

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
हिसार:

Haryana assembly Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) में गुटबाजी के चलते इसके लिए स्थिरता दूर की कौड़ी है. पार्टी में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के लिए ‘‘मारामारी'' कर रहा है तथा ‘‘बापू'' (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) और ‘‘बेटा'' (दीपेंद्र हुड्डा) भी दावेदार है. उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन दिनों को याद किया, जब हरियाणा में उन्होंने बीजेपी (BJP) पार्टी संगठन के लिए काम किया था. उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा सौभाग्य है कि हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ दिया, बहुत कुछ सिखाया.''

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की माताओं-बहनों ने नारा दिया है ‘‘म्हारा हरियाणा-नॉन-स्टॉप हरियाणा'' और हरियाणा का विकास बिना रुके जारी रहना चाहिए, इसलिए लोगों ने भाजपा को तीसरी बार मौका देने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि हर जगह से एक ही आवाज सुनाई दे रही है- ‘‘भरोसा दिल से, भाजपा फिर से.''

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होना है.

हरियाणा में बन रही मध्यप्रदेश जैसी स्थिति

पीएम मोदी ने कहा कि मतदान का दिन नजदीक आने के साथ कांग्रेस नेताओं ने यह कहना शुरू कर दिया है कि हरियाणा में भी उन्हें मध्यप्रदेश जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के चुनावों में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया, लेकिन उनके झूठ का गुब्बारा फूट गया और हरियाणा में भी यही होने जा रहा है.

Advertisement

हरियाणा चुनाव : महिलाओं को आर्थिक मदद; मुफ्त बिजली और MSP सहित कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए कई वादे

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का यह हश्र इसलिए हो रहा है कि वह देश की धोखेबाज और बेईमान पार्टी है. उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोस में हिमाचल प्रदेश में देखिए, उन्होंने क्या किया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान उन्होंने क्या-क्या झूठ बोला, आप कल्पना भी नहीं कर सकते और सत्ता में आने के बाद वे अपने किए वादों से भाग रहे हैं.''

Advertisement

कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को फंसाया

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग अब कांग्रेस से कह रहे हैं ‘‘क्या हुआ तेरा वादा.'' कांग्रेस लोगों से पूछ रही है ‘‘तुम कौन.'' उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोला, ‘‘दिल्ली के शाही परिवार ने हिमाचल की जनता को अपने झूठ में फंसाया. आज हिमाचल के कर्मचारियों को वेतन और डीए (महंगाई भत्ता) देने के लिए उनके पास बजट नहीं है.''

Advertisement

Advertisement

उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस है वहां स्थिरता नहीं आ सकती. हरियाणा में कांग्रेस में गुटबाजी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जो पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं ला सकती, वह राज्य में स्थिरता कैसे लाएगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘आप देख रहे हैं कि यहां (हरियाणा में) कांग्रेस में लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए आपस में ही मारामारी कर रहे हैं.''

बापू-बेटा बाकियों को निपटाने में लगे

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘बापू (भूपेंद्र हुड्डा) भी दावेदार है और बेटा (दीपेंद्र) भी दावेदार है. और दोनों मिलकर बाकियों को निपटाने में लगे हैं. और यह सब देखकर हरियाणा के जागरूक नागरिक कांग्रेस को निपटाने में लग पड़े हैं.'' उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने तन-मन-धन से दिल्ली के शाही परिवार की सेवा की और अब वे ही पूछ रहे हैं कि उनसे क्या गलती हुई.

हरियाणा चुनाव 2024: दलितों और ओबीसी पर क्यों है बीजेपी का फोकस, क्या है कांग्रेस की रणनीति

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यहां कांग्रेस का हर गुट हर सीट पर एक दूसरे को पटखनी देने में लगा हुआ है. इस गुटबाजी के बीच कांग्रेस में दलितों और पिछड़ों के लिए दरवाजे बंद हैं. कांग्रेस जानती है कि दलित उसे वोट नहीं देता, इसलिए वह पूरे दलित समाज से नफरत करती है.''

उन्होंने कहा, ‘‘आप खुद देखिए कांग्रेस के राज में गोहाना में दलितों पर अत्याचार हुआ, मिर्चपुर कांड हुआ, दलित बेटियों के साथ अत्याचार और अन्याय हुआ, लेकिन कांग्रेस चुप रही.''

यह भी पढ़ें- 

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India-Pakistan Tension पर International Media ने भारत को लेकर क्या कुछ कहा?