क्रिकेट किट बैग में लाश रखकर ले जा रहा था इंजीनियर, झारखंड पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ा

एक जूनियर इंजीनियर को उसकी कार की डिक्की में क्रिकेट किट बैग में शव मिलने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

Advertisement
Read Time: 5 mins
जमशेदपुर:

एक जूनियर इंजीनियर को उसकी कार की डिक्की में क्रिकेट किट बैग में शव मिलने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एम तमिल वनन ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है. एसएसपी ने कहा कि अभियंता ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि शव एक साहूकार का है, जो यहां कसीडीह इलाके का निवासी था और गुरुवार दोपहर एक महिला के साथ उसके आवास पर गया था.इस दौरान महिला के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.

झारखंड : राजमहल में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए CISF ने हवा में गोलियां चलाईं

एसएसपी के मुताबिक जल्द ही महिला के पति सहित दो लोग आ गए और साहूकार के साथ उनकी कहासुनी हो गई.अभियंता ने कबूल किया कि झगड़े के दौरान दोनों लोगों में से एक ने क्रिकेट का बल्ला उठाया और साहूकार को पीट कर मार डाला.

झारखंड : बोकारो में सोये हुए दो दुकानदार भाइयों की घातक हथियार से वार कर हत्या

वनन ने कहा कि अभियंता ने दावा किया कि वह साहूकार के शव को ठिकाने लगाने के लिए राजी हो गया था क्योंकि दोनों लोगों ने उसे धमकी दी थी. उसने साकची बाजार से स्पोर्ट्स किट बैग खरीदा.पहचान से बचने के लिए उसमें शव को रखा और उसे कहीं फेंकने के लिए कार की डिक्की में रखा.

मध्य प्रदेश : 100 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में दलित कांस्टेबल ने घोड़ी पर चढ़कर बारात निकाली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza युध्द का एक साल, इज़रायल के हमले रुकने का नाम नहीं | NDTV India
Topics mentioned in this article