प्रवर्तन निदेशालय ने IREO ग्रुप के MD ललित गोयल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

केंद्रीय एजेंसी ने मामले में पिछले साल 16 नवंबर को ललित गोयल को गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि उसने रियल एस्टेट समूह आईआरईओ के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ललित गोयल और अन्य के खिलाफ करोड़ों रुपये के कथित रियल एस्टेट घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया है.केंद्रीय एजेंसी ने मामले में पिछले साल 16 नवंबर को गोयल को गिरफ्तार किया था. ईडी ने उनके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके आधार पर उन्हें 11 नवंबर को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदेश जाने से रोक दिया गया था, जब वह देश छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहे थे. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

एजेंसी ने गोयल और अन्य पर एक रियल एस्टेट धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. ईडी के मुताबिक, 1050 घर खरीदारों और आईआरईओ की विभिन्न परियोजनाओं के निवेशकों सहित अन्य ने अग्रिम भुगतान किया था लेकिन उन्हें बुक किये गये फ्लैट/ भूखंड अब तक नहीं मिले, जबकि चार-पांच साल से अधिक समय बीत चुका है.

26 जनवरी परेड : कोरोना के चलते कार्यक्रम में कई बदलाव, वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट दिखाने पर ही एंट्री

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kullu Flood | Delhi-NCR Rain | Raksha Bandhan |Atishi | Rahul Gandhi | PM Modi | NDTV
Topics mentioned in this article