जम्मू-कश्मीर के हीरा नगर में भीषण मुठभेड़, 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की खबर, गोलीबारी में बच्ची भी घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ घुसपैठियों के एक नए समूह को रोकने के बाद शुरू हुई. 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ घुसपैठियों के एक नए समूह को रोकने के बाद शुरू हुई थी. 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.  गोलीबारी में एक 7 साल की लड़की घायल हो गई. वहीं, रात में ऑपरेशन को रोक दिया गया, सुबह पहली किरण के साथ फिर से शुरू किया जाए.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेज दिया गया है.

एक सूत्र ने बताया कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित संयुक्त बलों ने वहां छिपे आतंकवादियों को घेर लिया, ताे उन पर गोलीबारी की गई. इसके जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी जारी है. 

भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इस ज‍िले में पहले भी आतंकवादी सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर चुके हैं.

मुठभेड़ वाली जगह इंटरनेशनल बोर्डर से 6 किलोमीटर दूर है.  करीब साढ़े पांच आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी. शाम 6.30 बजे से आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई है.
 

Advertisement

जम्मू में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 17 मार्च को कुपवाड़ा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. हाल ही में कठुआ जिले में आतंकवादियों ने 3 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी, जिसमे एक 14 साल का लड़का भी था.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगल में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था और वहां से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla Return: धरती पर शुभांशु शुक्ला की वापसी, Jitendra Singh ने क्या कुछ बताया?