खराब मौसम के चलते तमिलनाडु के इरोड में श्री श्री रविशंकर के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग 

श्री श्री रविशंकर के अलावा हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे. 50 मिनट बाद जब मौसम साफ हुआ तो चॉपर ने दोबारा उड़ान भरी.

Advertisement
Read Time: 4 mins
तमिलनाडु:

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को सुबह करीब 10.30 बजे तमिलनाडु के इरोड के पास आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. मौसम खराब होने की वजह से ये इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. श्री श्री रविशंकर समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची है. श्री श्री रविशंकर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर को तय जगह से पहले उतरना पड़ा.

श्री श्री के अलावा हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे. 50 मिनट बाद जब मौसम साफ हुआ तो चॉपर ने दोबारा उड़ान भरी. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में विरोधियों पर बरसे Amit Shah, कहा- फिर से आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश | Hot Topic