X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर एलन मस्क ने PM नरेंद्र मोदी को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X (पहले ट्विटर) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो जो बाइडेन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं. एक्स पर पीएम मोदी सबसे ज्यादा किए जाने वाले नेता हैं. ऐसे में देश-विदेश के मशहूर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बनने पर बधाई दी.

एलन मस्क ने पोस्ट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बनने पर बधाई.' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X (पहले ट्विटर) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो जो बाइडेन हैं, जिनके 37 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पोप फ्रांसिस तीसरे स्थान पर हैं जिनके 18 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

पीएम मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में देखी जा सकती है. एक्स पर पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम को बधाई दी थी.

एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों के मामले में, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क, जिन्होंने अक्टूबर 2022 में ट्विटर (अब x) का अधिग्रहण किया, 190 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ शीर्ष स्थान पर हैं.
 

Featured Video Of The Day
Amit Shah Jammu Kashmir Visit: जम्मू कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, कितना अहम दौरा?