Electrocution Death In Delhi: बरसात के मौसम में करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की हुई मौत

कल यानी 8 जुलाई को दोपहर के समय एलएनजेपी अस्पताल से एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत होने की जानकारी मिली. मृतक की पहचान फिरोजाबाद, यूपी के निवासी 28 वर्षीय महीपत के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Electrocution Deaths in Delhi: 8 जुलाई को प्रीत विहार थाना में करंट लगने से एक शख्स की मौत की सूचना मिली.
नई दिल्ली:

देश के सभी राज्यों में मानसून के चलते हो रही भारी बारिश कुछ लोगों के लिए आफत की बारिश भी बन गई है. बरसात के मौसम में करंट लगने से मौत होने की घटना लगातार सामने आ रही है. बरसात के मौसम में करंट लगने से मौत होने की घटना लगातार सामने आ रही है. हाल में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद कल करंट लगने से मौतकी दो घटनाएं सामने आई हैं. 

पहले मामले में कल यानी 8 जुलाई को दोपहर के समय एलएनजेपी अस्पताल से एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत होने की जानकारी मिली. मृतक की पहचान फिरोजाबाद, यूपी के निवासी 28 वर्षीय महीपत के रूप में हुई है. वह पिछले 5 वर्षों से दिल्ली के शकरपुर स्थित गणेश कॉर्नर नामक मिठाई की दुकान पर काम कर रहा था. वह घटना के समय दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था. इस दौरान ग्राइंडर में मसाला मिलाते समय उसे बिजली का झटका लगा. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बाद क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम और बीएसईएस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.वहीं, मिठाई की दुकान के मालिक राकेश गुप्ता और उनके बेटे नवीश गुप्ता के खिलाफ थाना शकरपुर में आईपीसी की धारा 304ए/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

वहीं, दूसरा मामला प्रीत विहार थाना क्षेत्र का है. 8 जुलाई को प्रीत विहार थाना में करंट लगने से एक शख्स की मौत की सूचना मिली .मृतक का नाम सतेंद्र नेगी है, जिसकी उम्र 60 वर्ष है, वह रेलवे कॉलोनी मंडावली दिल्ली ए ब्लॉक का निवासी है.वह मार्केट प्रीत विहार  ए ब्लॉक में 'सॉल्ट कैफे' में चपरासी के रूप में काम करता था.जब वह किचन  रैक में बर्तन रख रखा था तो उस समय गीजर बोर्ड में करंट आने से वह इसकी चपेट में आ गया.

इसके बाद आनन-फानन में मेट्रो अस्पताल ले जाया गया जहां उसे  मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही क्राइम टीम ने घटना स्थल  का निरीक्षण किया गया. जबकि  प्रीत विहार थाना में धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News