राज्यों में चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, राजनीतिक रैलियों और सभाओं पर रोक की मांग

कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है कि आयोग सभी रैलियां वर्चुअल कराने का आदेश दे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पांच राज्यों में चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा
नई दिल्ली:

पांच राज्यों में चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.  वकील चंदन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि चुनावी राज्यों में हो रही राजनीतिक रैलियों, सभाओं व राजनीतिक पार्टियों द्वारा शुभारंभ समारोहों पर रोक लगाई जाए.   

कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है कि चुनाव आयोग सभी रैलियां वर्चुअल कराने का आदेश दे. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में यह भी कहा गया कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों को लेकर जो आदेश और गाइडलाइन जारी की है, उसका पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है.

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और चुनाव आयोग की बैठक आज

पिछले चुनावों में भी लापरवाहियां देखने को मिली थीं. उसके नतीजे भी सभी ने देखे. लिहाजा गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाया जाए. बता दें कि बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपनी रैलियों को रद्द कर दिया. 

Featured Video Of The Day
Bihar Murder, Crime Rate पर Nitish सरकार कब लेगी Action, सुनिए क्या कहना है Santosh Kumar Suman का?
Topics mentioned in this article