नागालैंड में तापी विधानसभा सीट के उपचुनाव में NDPP के वांगपांग कोन्याक विजयी

वांगपांग कोन्याक को 10,053 वोट मिले, कांग्रेस उम्मीदवार वांग्लेम कोन्याक को 5,333 वोटों से हरा दिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

By Election Results 2023: नागालैंड में तापी विधानसभा सीट का उपचुनाव एनडीपीपी के उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक ने जीत लिया है. चुनाव आयोग ने मतगणना के बाद कोन्याक की जीत की घोषणा कर दी है.  

चुनाव अधिकारियों के अनुसार सत्तारूढ़ एनडीपीपी के वांगपांग कोन्याक ने नागालैंड के मोन जिले में तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीत लिया. रविवार को मतगणना के बाद घोषित नतीजों के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार वांग्लेम कोन्याक को 5,333 वोटों से हरा दिया.

अधिकारियों पीटीआई को बताया कि एनडीपीपी को इस सीट पर 10,053 वोट मिले, वहीं कांग्रेस को 4,720 वोट मिले. उपचुनाव 7 नवंबर को हुआ था और इसमें 96.25 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इस उपचुनाव में सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के उम्मीदवा र वांगपांग कोन्याक पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस के संयुक्त उम्मीदवार थे. उनके खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार वांग्लेम कोन्याक चुनाव मैदान में थे. 

गत 28 अगस्त को एनडीपीपी के विधायक नोके वांगनाओ की मृत्यु के कारण यहां उपचुनाव कराया गया. वांगनाओ पिछले 10 कार्यकाल से इस क्षेत्र के विधायक थे.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter