Election Results 2023 Live Updates : "राजस्थान में नए सीएम को लेकर ...", शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत पर बोले प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तेलंगाना में BRS के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर से कांग्रेस को फायदा हुआ, भाजपा को वहां और मजबूत हेाने की जरूरत है. यदि विपक्ष संसद को बाधित करता है, तो उसे आज आए परिणामों से भी बदतर परिणाम भुगतने होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Assembly Election Results 2023 Updates: बीजेपी के प्रदर्शन पर बोले प्रह्लाद जोशी
नई दिल्ली:

Election Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से आ रहे रुझानों में बीजेपी को मिले बहुमत के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन नतीजों से ये तो पता चलता है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गईं गारंटी को पूरा करने की गारंटी ली है. उन्होंने आगे राजस्थान में सीएम किसे बनाए जाएगा इसे लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर फैसला बहुत जल्द और बिना किसी दिक्कत के होगा. 

उन्होंने इस दौरान तेलंगाना में BRS के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर से कांग्रेस को फायदा हुआ, भाजपा को वहां और मजबूत हेाने की जरूरत है. यदि विपक्ष संसद को बाधित करता है, तो उसे आज आए परिणामों से भी बदतर परिणाम भुगतने होंगे. 

बीजेपी के प्रदर्शन पर मनसुख मांडविया ने भी दिया था बयान

बता दें कि प्रह्लाद जोशी से पहले मनसुख मांडविया ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के लिए पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने इन राज्यों के चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन को लेकर एक सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि देश में एक ही गारंटी चलती है...मोदी की गारंटी. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ में एक पोस्टर भी पोस्ट किया है. 

Advertisement

राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत ?

गौरतलब है कि अभी तक आए शुरुआती रुझानों में मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. राजस्थान के रुझानों में बीजेपी 113 सीटों का आकंड़ा पार कर चुकी है. वहीं, मध्यप्रदेश में बीजेपी 161 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान में अभी तक बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में उनकी पार्टी दो तिहाई सीटें जीतने जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
सावधान रहिए, आपके आसपास Content का कोई कीड़ा तो नहीं | Social Media | Reels | Cyber Law