चुनाव आयोग कर रहा है गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया जा रहा है. चुनाव आयोग दिल्ली के आकाशवाणी भवन के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में चुनाव के पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2023 में खत्म हो रहा है.

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया जा रहा है. चुनाव आयोग दिल्ली के आकाशवाणी भवन के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में चुनाव के पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर रहा है.

उम्मीद की जा रही है इसी महीने के आख़िर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. राजनीतिक दलों के अंदरखाने इस सवाल पर चर्चा हो रही है कि क्या 2017 की तरह ही गुजरात में इस बार भी दो चरण में चुनाव होंगे.

माना जा रहा है कि इस बार भी दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं.

गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा 92 है. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. विपक्षी कांग्रेस को 77 और अन्य को छह सीटें हासिल हुई थीं.

Advertisement

बिहार, उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज

बता दें, तमाम सवालों और कयासबाज़ियों के बीच सत्ताधारी बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता चुनावी प्रचार में भी अपना पूरा दम लगाए हुए हैं. और मतदाताओं को रिझाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता लगातार चुनावी प्रचार में दिखाई दे रहे हैं. जबकि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं.

Advertisement

इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था.

हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्‍टूबर थी. 27 अक्‍टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 29 अक्‍टूबर तक प्रत्‍याशी नाम वापस ले सकेंगे. 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. 

Advertisement

"राज नहीं रिवाज बदलेगा", हिमाचल में 5-5 साल में सत्ता बदलने के ट्रेंड पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा

लगभग 25 वर्षों से गुजरात पर शासन कर रही भाजपा, मोरबी में पुल के ढहने के बाद बैकफुट पर नजर आ रही है. गुजरात के मोरबी में रविवार को एक पुल गिर गया था, जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे की वजह जिस कंपनी को इस पुल के मरम्मत का ठेका दिया गया था, उसकी ओर से बरती गईं लापरवाही बताई जा रही है. इसके अलावा लोग इस मामले में दर्ज एफआईआर पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि एफआईआर में जिम्मेदार बड़े लोगों का नाम नहीं है, जबकि छोटे लोगों को फंसाया जा रहा है.

Advertisement

इस साल की शुरुआत में पंजाब में प्रचंड जीत से उत्साहित अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. राजनीतिक विशेषज्ञ आम आदमी पार्टी को भाजपा और कांग्रेस के लिए टक्कर के रूप में देख भी रहे हैं.

हरियाणा पंचायत मतदान केंद्र पर दो गुटों में मारपीट, ईवीएम क्षतिग्रस्त

Topics mentioned in this article