लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के छह चरण पूरे हो चुके हैं. अब सिर्फ एक चरण बाकी है जिसमें शामिल लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान होगा. छठे चरण में शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके साथ ही शनिवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के कुल मतदान के आंकड़े जारी कर दिए.
कुछ प्रमुख संसदीय क्षेत्र में पड़े वोटों का डेटा
संसदीय क्षेत्र | कुल निर्वाचक | वोट प्रतिशत | कुल वोटर |
अमेठी | 1796098 | 54.34 | 976053 |
बाराबंकी | 976053 | 67.20 | 1289258 |
लखनऊ | 2172171 | 52.28 | 1135624 |
रायबरेली | 1135624 | 58.12 | 1036997 |
बांका (बिहार) | 1856566 | 54.48 | 1011513 |
किशनगंज | 1829994 | 62.84 | 1149988 |
पूर्णिया | 1893698 | 63.08 | 1194484 |
मधेपुरा | 2071166 | 58.29 | 1207368 |
सुपौल | 1927207 | 63.55 | 1224821 |
खगड़िया | 1840217 | 57.52 | 1058539 |
चुनाव आयोग ने कहा कि उसने हर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की पूरी संख्या को शामिल करने के लिए मतदान डेटा जारी करने के प्रारूप को और विस्तार देने का फैसला लिया है. आयोग ने कहा है कि,"मतदान के आंकड़ों को जारी करने की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों और फैसले से आयोग खुद को और मजबूत व जिम्मेदार महसूस करता है. इसलिए आयोग ने प्रत्येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या को शामिल करने के लिए मतदान आंकड़ों को जारी करने के प्रारूप को और विस्तार देने का निर्णय लिया है."
Statistics of Five Phases of Lok Sabha Elections 2024 by on Scribd
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 507,297,288 मतदाताओं ने मतदान किया. पहले चरण में 110,052,103, दूसरे चरण में 105,830,572, तीसरे चरण में 113,234,676, चौथे चरण में 122,469,319 और पांचवें चरण में 55,710,618 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
निर्वाचन आयोग ने दावा किया कि 19 अप्रैल को मतदान शुरू होने की तारीख से मतदान के आंकड़ों को जारी करने की पूरी प्रक्रिया सटीक, सुसंगत और कानून के अनुसार रही है.
आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, "आयोग ने सार्वजनिक डोमेन में और व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक दलों को मतदान के आंकड़ों व उसे जारी करने की प्रक्रिया और फॉर्म 17 सी के उपयोग के तरीके के बारे में बता दिया है."
पॉलिसी मेकर और कांग्रेस के पूर्व नेता सैम पित्रोदा ने चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई चरण वार मतदान प्रतिशत की लिस्ट पोस्ट की.
उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा- ''इसका असली श्रेय हमारी चुनाव प्रक्रिया, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय और सतर्क रहने के नागरिक समाज के अथक प्रयासों को जाता है.''
चुनाव के छठे चरण में 59.06 प्रतिशत वोटिंगलोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज पूरा हो गया. इस चरण में 58 निर्वाचन क्षेत्रों में 59.06 प्रतिशत वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल के जंगल महल क्षेत्र में 78.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल से मामूली झड़प और विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आईं, जबकि दिल्ली समेत कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी की घटनाएं हुईं.
चुनाव आयोग की ओर से शाम 7:45 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए. इसके अनुसार झारखंड में 62.74 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54.03 प्रतिशत, बिहार में 53.30 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 52.28 प्रतिशत, हरियाणा में 58.37 प्रतिशत, ओडिशा में 60.07 और दिल्ली में 54.48 प्रतिशत मतदान हुआ.