पैन कार्ड के बाद अब वोटर आईडी भी आधार से होगी लिंक! चुनाव आयोग की 18 मार्च को बैठक

देश के सभी जिला चुनाव अधिकारी को राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक करने को भी कहा गया है. करीब 800 जिलों में 5000 से ज्यादा बैठक राजनीतिक दलों के साथ किए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट 31 मार्च तक चुनाव आयोग को सौंपना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 18 मार्च को गृह सचिव, लॉ सेक्रेटरी और आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने पर बातचीत की जाएगी. यह पहली बैठक है, जब चुनाव आयोग डुप्लीकेट एपिक नंबर को लेकर इस तरह की बैठक कर रहा है.

देश के सभी जिला चुनाव अधिकारी को राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक करने को भी कहा गया है. करीब 800 जिलों में 5000 से ज्यादा बैठक राजनीतिक दलों के साथ किए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट 31 मार्च तक चुनाव आयोग को सौंपना है.

इसके साथ ही देश के सभी जिला चुनाव अधिकारी को राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक करने को भी कहा गया है. करीब 800 जिलों में 5000 से ज्यादा बैठक राजनीतिक दलों के साथ किए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट 31 मार्च तक चुनाव आयोग को सौंपना है.

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने डुप्लीकेट एपिक नंबर के मुद्दे को उठाया था, जिसे कई और राजनीतिक पार्टियों ने भी उठाया है. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग से भी मिला था. बीजेपी, कांग्रेस और आप समेत कई पार्टियां वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े और फेक वोटर का मुद्दा उठा चुकी है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में दिखी संदिग्ध Pakistani Boat तो अलर्ट हो गए Coast Guard, तलाश जारी | Do Dooni Char