नई दिल्ली:
चुनाव आयोग ने गुलमर्ग में एसएसपी (SSP) की नियुक्ति को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है. आयोग ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव से गुलमर्ग में एक सैन्य अधिकारी को एसएसपी के तौर पर नियुक्ति रोकने को कहा है. मुख्य सचिव को एक अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक इसको लेकर रिपोर्ट देनी है.
प्रदेश में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से सेना के कर्नल विक्रांत पराशर को गुलमर्ग का एसएसपी नियुक्त किया गया था.
हालांकि तभी से इसको लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे थे. पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एसएसपी की नियुक्ति पर एतराज जताते हुए पूछा कि आखिर किस विशेष दर्ज के तहत एक कर्नल की जम्मू-कश्मीर पुलिस में असामान्य नियुक्ति की गई है.
कर्नल विक्रांत पराशर को आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव है. ऐसे में सुरक्षा चुनौतियों से निपटने और पुलिस की क्षमताओं को और बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें सेना से जम्मू-कश्मीर पुलिस में प्रतिनियुक्त किया गया था.
कर्नल विक्रांत पराशर 10 पैरा युनिट से हैं. वो कई आतंकवाद विरोधी अभियानों को लीड कर चुके हैं. उन्हें शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?