चुनाव आयोग ने केंद्र को 'विकसित भारत' मैसेज WhatsApp पर भेजने से रोका

आईटी मंत्रालय ने चुनाव आयोग को दलील दी कि विकसित भारत के मैसेज आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले लोगों के वॉट्सऐप पर भेजे गए थे. लेकिन ये सिस्टम और नेटवर्क इश्यू की वजह से देर से पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इलेक्शन कमीशन ने 16 मार्च को लोकसभा चुनावों के शेड्यूल का ऐलान किया था.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर लोगों को सरकार (Modi Government) की तरफ से वॉट्सऐप (WhatsApp) पर मिल रहे विकसित भारत के मैसेज अब नहीं मिलेंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुरुवार (21 मार्च) को तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी मिनिस्ट्री) को वॉट्सऐप पर भेजे जा रहे विकसित भारत मैसेज (Viksit Bharat Message) तुरंत रोकने का निर्देश दिया है.

दरअसल, चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने के बावजूद मोदी सरकार की योजनाएं बताने वाले मैसेज आम लोगों को भेजे जा रहे हैं.

आईटी मंत्रालय ने चुनाव आयोग को दलील दी कि विकसित भारत के मैसेज आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले लोगों के वॉट्सऐप पर भेजे गए थे. लेकिन ये सिस्टम और नेटवर्क इश्यू की वजह से देर से पहुंचे हैं.


वॉट्सऐप पर आईटी मंत्रालय की ओर से भेजे गए मैसेज में मोदी सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों से फीडबैक मांगा गया है. जिस वॉट्सऐप हैंडल से मैसेज भेजे गए हैं, उसपर ग्रीन टिक है. मैसेज में लिखा है- "विकसित भारत संपर्क प्रमुख योजनाओं के मूल्यांकन और इसके कार्यान्वयन, वितरण में सुधार के लिए भारत सरकार की एक सतत पहल है." इसमें MeitY का पता भी बताया गया है. इसकी वेबसाइट का लिंक भी अटैच किया गया है.

चुनाव आयोग की गुरुवार की कार्रवाई MeitY की ओर से भेजे गए मैसेज पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कई शिकायतें मिलने के बाद आई है. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 चरणों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इसके तुरंत बाद ही आचार संहिता लागू हो गई. आचार संहिता लागू होने के साथ ही इसके उल्लंघन की शिकायतें भी दर्ज होने लगी हैं. पीएम मोदी के खिलाफ तो 24 घंटे में 2 शिकायतें आयोग तक पहुंच चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें:-

हरियाणा में आखिर क्यों टूटा BJP-JJP का गठबंधन? दुष्यंत चौटाला ने सियासी उलटफेर के 8 दिन बाद बताई वजह

"चाचा को हाजीपुर से लड़ना है तो लड़े, मैं घबराता नहीं" : पशुपति पारस के ऐलान पर बोले चिराग पासवान

Advertisement

'राहुल-प्रियंका ने भाई माना...' : पप्पू यादव ने कांग्रेस में विलय की अपनी पार्टी JAP, पूर्णिया से मांगा टिकट

'...यूं ही कोई बेवफा नहीं होता' : कांग्रेस में शामिल हुए दानिश अली, मिल सकता है अमरोहा सीट से टिकट

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में बनता है हलवा, क्या है बजट का 'मीठा कनेक्शन'?