प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
West Bengal Assembly Elections 2021 :पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बदला है. आईपीएस अधिकारी पी. निरंजन को राज्य का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होनी है, समझा जाता है कि चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया गया है.
नंदीग्राम में 'आउटसाइडर' के टैग का सामना कर रहीं सीएम ममता बनर्जी
पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी जबकि आठवें और अंतिम चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. राज्य में इस बार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. वोट की गिनती और परिणाम दो मई को घोषित किए जाएंगे.
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद