एकनाथ शिंदे ने बाल ठाकरे के निजी सेवक रहे चंपा सिंह थापा को अपने गुट में किया शामिल

थापा ने ठाणे में एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में अपने समर्थन की घोषणा की. चंपा सिंह थापा बाला साहेब ठाकरे के निजी सेवक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई:

40 विधायकों के साथ बगावत कर उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री पद छीनने वाले एकनाथ शिंदे ने पार्टी विस्तार के तहत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और झटका दिया है. शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के करीबी सहयोगी रहे चंपासिंह थापा सोमवार को शिंदे गुट में शामिल हो गए. थापा ने ठाणे में एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में अपने समर्थन की घोषणा की. चंपा सिंह थापा बाला साहेब ठाकरे के निजी सेवक रहे हैं.

शिवसेना से बागी होने के बाद पार्टी में बने दोनों गुटों में अक्सर तकरार होती रहती है. हाल ही में शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर दोनों गुट कोर्ट में आमने-सामने हो गए. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को मुंबई के शिवाजी पार्क में दहशहरा रैली करने की इजाजत दे दी. कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार 2 से 6 अक्टूबर तक शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए उद्धव ठाकरे गुट को अनुमति दे.

कोर्ट के इस फैसले को शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान एकनाथ शिंदे द्वारा शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की याचिका को खारिज कर दिया.

Advertisement

वहीं उससे पहले गुजरात को हाल ही में भारत के पहले सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए ₹1.54 लाख करोड़ का उद्यम मिलने पर आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा था. खनन समूह वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी फॉक्सकॉन ने संयुक्त रूप से गुजरात के अहमदाबाद में संयंत्र बनाने का फैसला किया है. प्लांट लोकेशन की रेस में गुजरात ने महाराष्ट्र को पछाड़ दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News March 6: Patna में आज INDIA Alliance की अहम बैठक | Abu Azmi on Aurangzeb Controversy