एकनाथ शिंदे ने अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यादेवी होलकर के नाम पर रखने की घोषणा की

शिंदे ने अपने भाषण में कहा, ‘‘हमारी सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज और अहिल्यादेवी होलकर द्वारा तय शासन के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए काम करती है."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को घोषणा की कि अहमदनगर जिले का नाम बदलकर 18वीं सदी की इंदौर की शासक अहिल्याबाई होलकर के नाम पर रखा जाएगा.शिंदे अहिल्याबाई की 298वीं जयंती के मौके पर जिले के चौंदी में उनके जन्म स्थान पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इससे पहले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री शिंदे से अहमदनगर शहर का नाम बदलकर ‘अहिल्यानगर' करने का अनुरोध करेंगे.

शिंदे ने अपने भाषण में कहा, ‘‘हमारी सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज और अहिल्यादेवी होलकर द्वारा तय शासन के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए काम करती है. अत: आप सभी की इच्छा के अनुसार, हमने जिले का नाम बदलकर अहिल्यादेवी होलकर के नाम पर रखने का फैसला किया है.''

फडणवीस ने कहा, ‘‘अगर राजमाता अहिल्यादेवी होलकर नहीं रही होतीं तो काशी नहीं बचा होता. अगर वह नहीं होती तो हमारे पास भगवान शिव के मंदिर नहीं होते. इसलिए लोग अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करना चाहते हैं. मैं भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से यह अनुरोध करने जा रहा हूं.''

उपमुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिंदे नीत शिवसेना के सत्तारूढ़ गठबंधन को ‘‘हिंदुत्व'' सरकार बताया.उन्होंने कहा, ‘‘हम छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम जपने वाले लोग हैं. हमने आपके (शिंदे) नेतृत्व में संभाजीनगर नाम रखा, हमने धाराशिव नाम रखा. मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री छत्रपति शिवाजी महाराज के ‘मावला' (सैनिक) हैं और इसलिए अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत