सैंड माफिया के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु में 40 ठिकानों पर छापेमारी

ED की रेड के दौरान रेत खनन का लाइसेंस रखने वाले उद्योगपति एस रामचंद्रन और डिंडीगुल रथिनम जांच एजेंसी के निशाने पर हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ईडी ने तमिलनाडु में सैंड माफिया के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सैंड माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ED ने तमिलनाडु में इन माफियाओं के 40 ठिकानों पर छापेमारी की है. ED की रेड के दौरान रेत खनन का लाइसेंस रखने वाले उद्योगपति एस रामचंद्रन और डिंडीगुल रथिनम जांच एजेंसी के निशाने पर हैं. बता दें कि DMK के महासचिव दुरई मुरुगन के पास एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में खनन विभाग है. 

तमिलनाडु सरकार के मंत्री से हुई थी पूछताछ

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तमिलनाडु सरकार के एक और मंत्री के खिलाफ ED ने कार्रवाई की थी. ED ने तमिलनाडु सरकार में शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगामणि के ठिकानों पर छापेमारी की थी. टीम ने यहां से 41.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई थी. पोनमुडी विल्लुपुरम जिले की तिरुक्कोयिलुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि उनके 49 वर्षीय बेटे गौतम सिगमणि कल्लाकुरिची सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद सदस्य हैं.

पहले भी सात ठिकानों पर छापेमारी

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत मंत्री से जुड़े सात स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. ईडी के अधिकारी अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी के बाद पोनमुडी को कार्यालय लेकर पहुंचे थे. केंद्रीय बलों की सुरक्षा के बीच पोनमुडी को चेन्नई के ईडी कार्यालय लाया गया और उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
JEE Main Exam NTA Error: अब JEE Main के पेपर में गलतियां! NTA से सवाल- छात्रों को मिलेंगे Bonus अंक?
Topics mentioned in this article