तमिलनाडु के दिग्गज नेता टीटीवी दिनाकरन की मुसीबत बढ़ी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने समन भेज किया तलब

ठग सुकेश चंद्रशेखर को वर्ष 2017 में निर्वाचन आयोग रिश्वत कांड से जुड़े एक अन्य धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके बाद ईडी की तरफ से टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ ये कार्रवाई की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
ईडी ने टीटीवी दिनाकरन को किया तलब
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिग्गज नेता टीटीवी दिनाकरन को समन जारी कर तलब किया है. तमिलनाडु के दिग्गज नेता को सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद तलब किया गया. दरअसल ठग सुकेश चंद्रशेखर को वर्ष 2017 में निर्वाचन आयोग रिश्वत कांड से जुड़े एक अन्य धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके बाद ईडी की तरफ से टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ ये कार्रवाई की. 

ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दो पत्ते के चिन्ह से जुड़े कथित रिश्वत मामले में सुकेश चंद्रशेखर को हिरासत में लिया था. सुकेश चंद्रशेखर के बयानों में विरोधाभास पाया गया है. साल 2017 में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने उसने दावा किया था कि टीटीवी दिनाकरन ने इसे 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. हालांकि, जब ईडी ने उससे पूछताछ की, तो 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल के अंदर सुकेश ने दावा किया कि उन्हें 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.

p> VIDEO: "देश के लिए खुद को खपा देना है": भाजपा स्‍थापना दिवस पर PM मोदी की पूरी स्‍पीच | पढ़ें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Supta Padangusthasana: पीठ दर्द, पाचन का रामबाण योगासन, जानें सही तरीका और फायदे | Fit India