नाना पटोले के वकील सतीश उके के घर पर ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक् नाना पटोले (Nana Patole) के वकील सतीश उके के ( Satish Uke)  के घर पर छापा मारा.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
 सतीश उके ने देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की थी. 
मुंम्बई:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक् नाना पटोले (Nana Patole) के वकील सतीश उके के ( Satish Uke)  के घर पर छापा मारा.  ED के अधिकारी  नागपुर में उनके निवास पर तलाशी लेने पहुंचे हैं. हालाकि आभी तक ये बात साफ नही हुई है कि छापेमारी किस मामले पर हुई  है.   वकील उके बीजेपी नेताओं के खिलाफ मुखर रहे हैं और ऊके ने ही तत्कालीन मुख्यमंत्री और अब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की थी. 

गौरतलब है, सतीश उके ने  सीबीआई जज जस्टिस लोया की मौत के सनसनीखेज मामले को भी उठाया था. और  फोन टैपिंग मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना. पटोले की तरफ से  आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ 500 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है. 


 



 

Featured Video Of The Day
Fit India: पीठ और गर्दन दर्द से छुटकारा पाएं, सिर्फ 5 मिनट की ये एक्सरसाइज करें
Topics mentioned in this article