नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के नेताओं को ED का नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले समाचारपत्र नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herald Newspaper) से जुड़े कथित धनशोधन (Money Laundering) की जांच के सिलसिले में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ईडी ने अगस्त में दिल्ली में आईटीओ स्थित यंग इंडियन कार्यालय की तलाशी ली थी.
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले समाचारपत्र नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herald Newspaper) से जुड़े कथित धनशोधन (Money Laundering) की जांच के सिलसिले में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं को अगले कुछ हफ्तों में पूछताछ के लिए यहां बुलाया गया है, वहीं अन्य को नोटिस दिया गया है कि वे यंग इंडियन को किए गए कुछ भुगतानों के बारे में बताएं. अधिकारियों ने बताया कि चार नेताओं को नोटिस जारी किया गया है.

इस सप्ताह की शुरुआत में, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने दिल्ली में ईडी द्वारा उनसे पूछताछ किये जाने के बाद संवाददाताओं से कहा था कि उनसे इस कंपनी के साथ अतीत में उनके द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई. उन्होंने 19 सितंबर को संवाददाताओं से कहा, ‘‘आश्चर्यजनक रूप से, उन्होंने (ईडी के अधिकारियों ने) मुझसे मेरे एक ट्रस्ट, मेरे और मेरे भाई से यंग इंडियन को भुगतान के बारे में पूछा.''

शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी संपत्ति और देनदारियों के बारे में विवरण प्रस्तुत करने के लिए एजेंसी से और समय मांगा है. नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पिछले कुछ महीनों में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे एवं सांसद राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं से पूछताछ की है. नेशनल हेराल्ड अखबार एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया जाता है और ईडी ने अगस्त में इस जांच के तहत दिल्ली में आईटीओ स्थित यंग इंडियन कार्यालय की तलाशी ली थी.




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल