ED ने धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से की 11 घंटे पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि ईडी साहू से सोरेन के साथ उसके कथित संबंधों और पिछले महीने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता के दिल्ली स्थित आवास पर तलाशी के दौरान जब्त की गई एक लग्जरी कार के संबंध में उनका बयान दर्ज कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ED ने धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से की 11 घंटे पूछताछ
फाइल फोटो
रांची:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से शनिवार को 11 घंटे तक पूछताछ की. केंद्रीय एजेंसी ने इसी मामले में हाल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. साहू (64) को सुबह पूर्वाह्न 11 बजे रांची में ईडी के दफ्तर में प्रवेश किया था और रात 10 बजे वह वहां से निकले.

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ पूरी नहीं हो पाने के कारण उन्हें रविवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कांग्रेस सांसद पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग द्वारा ओडिशा में स्थित बौध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) से जुड़े परिसरों पर तलाशी के दौरान 351.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त किए जाने के बाद खबरों में आए थे. इस कंपनी के प्रवर्तक कांग्रेस सांसद के परिवार के सदस्य हैं.

अधिकारियों ने बताया कि ईडी साहू से सोरेन के साथ उसके कथित संबंधों और पिछले महीने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता के दिल्ली स्थित आवास पर तलाशी के दौरान जब्त की गई एक लग्जरी कार के संबंध में उनका बयान दर्ज कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, ईडी अधिकारियों को दक्षिण दिल्ली में झारखंड सरकार के पट्टे पर लिए गए आवास में लग्जरी कार की चाबी मिली और तलाशी पूरी करने के बाद वे कार अपने साथ ले गए.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़ी धनशोधन जांच में पूछताछ के लिए शनिवार को ईडी के सामने पेश हुए. ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को मामले के संबंध में प्रसाद से कई घंटों तक पूछताछ की थी. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित धनशोधन मामले में एक अन्य आरोपी भानु प्रताप प्रसाद को शनिवार को रांची के बार्गेन सर्कल में जमीन के एक हिस्से पर ले जाया गया.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि झारखंड सरकार के राजस्व विभाग के पूर्व उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद मामले के सिलसिले में ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें जांच के हिस्से के रूप में वहां ले जाया गया था. सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से बरामद हुई नीली BMW उनकी नहीं तो किसकी थी, यहां जानें

Advertisement

यह भी पढ़ें : पीएमएलए अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन की ईडी हिरासत पांच दिन बढ़ायी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top National News: Operation Sindoor की सफलता को लेकर BJP आज से देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी