ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को किया गिरफ्तार, एनएसई को-लोकेशन केस में मनी लांड्रिंग का आरोप

संजय पांडे (EX Mumbai police commissioner Sanjay Pandey) की यह गिरफ्तारी एनएसई को लोकेशन केस से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में की गई है. को लोकेशन केस में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णन मुख्य आरोपी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संजय पांडे (EX Mumbai police commissioner Sanjay Pandey) को ईडी ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी एनएसई को लोकेशन केस से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में की गई है. को लोकेशन केस में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णन मुख्य आरोपी हैं. प्रवर्तन निदेशालय इस केस में उनसे पहले पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले फोन टैपिंग केस (Phone tapping case) में मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को सीबीआई तलाश रही थी. जांच एजेंसी के अफसरों ने संजय पांडे के घर की तलाशी भी ली थी. ईडी की जांच में जांच में सामने आया था कि एनएसई को लोकेशन केस सामने आने के बाद संजय पांडे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण के  2017 में फोन टैपिंग बंद कर दी गई थी. जोगेश्वरी कार्यालय में कुल 120 कॉल इंटरसेप्ट करने की सुविधा है. 4 लैंडलाइन फोन से प्रत्येक से एक बार में 30 कॉल इंटरसेप्ट किए जा सकते हैं. ये लैंडलाइन एनएसई में थे. 

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र : कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के नाम पर 100 करोड़ मांगने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान