मुंबई में ED की बड़ी कार्रवाई, सुप्रीम कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के 22 ठिकानों पर छापेमारी

तलोजा पुलिस स्टेशन और चेम्बूर पुलिस स्टेशन में दर्ज 2 अलग-अलग FIR के आधार पर ED ने PMLA के तहत यह कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच एजेंसी ED की मुम्बई में नामी बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुम्बई और नवी मुम्बई में 22 लोकेशन पर जांच एजेंसी की तरफ से छापेमारी की गयी है. सुप्रीम कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर 7 फरवरी को  भी छापेमारी की गयी थी.  रेड में साढ़े 27 लाख रुपये कैश, करोड़ों की एफडी और प्रोपर्टी के कागजात बरामद हुए हैं.  कुल 30 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति के कागजात और कैश बरामद हुए हैं. 

तलोजा पुलिस स्टेशन और चेम्बूर पुलिस स्टेशन में दर्ज 2 अलग-अलग FIR के आधार पर ED ने PMLA के तहत यह कार्रवाई की है.  जांच में सामने आया है कि बिल्डर टेकचंदानी व अन्य ने तलोजा और चेम्बूर में हाउसिंग सोसाइटी बनाने के नाम पर करीब 1700 ग्राहकों से 400 करोड़ रुपये लिए हैं.  ग्राहकों को ना तो फ्लैट मिला और ना ही पैसा वापिस मिला है. 1700 लोगों से लिया गया 400 करोड़ रुपये को टेकचंदानी ने परिवार के नाम से अलग-अलग जगह जमीन लेने में इन्वेस्ट किया है. 

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi और Himanta Biswa सरमा के बीच इतनी तल्खी क्यों है? | NDTV Cafe | Politics
Topics mentioned in this article