बेंगलुरु में ED की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस विधायक एस.एन.सुब्बा रेड्डी के 5 ठिकानों पर छापेमारी

विधायक सुब्बा रेड्डी और उनके परिजनों पर मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी आदि देशों में विदेशी बैंक खातों, वाहन और अचल संपत्ति में निवेश का आरोप है. ईडी उनकी अवैध विदेशी संपत्ति की जांच कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी. (सांकेतिक फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के विधायक एस.एन. सुब्बा रेड्डी और उनके परिवार के खिलाफ विदेशी संपत्ति मामले में पांच ठिकानों पर छापेमारी की.
  • छापेमारी में आरोपी के आवास, कारोबारी संस्थान और उनके करीबी सहयोगियों के ठिकानों को शामिल किया गया है.
  • आरोप है कि सुब्बा रेड्डी और उनके परिवार ने मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी जैसे देशों में विदेशी बैंक खाते और अचल संपत्ति में निवेश किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु में 5 ठिकानों पर छापेमारी (Bengaluru ED Raid) की है. मामला कर्नाटक के विधायक एस.एन. सुब्बा रेड्डी और उनके परिजनों की विदेशी संपत्ति से जु़ड़ा है. फेमा के तहत 5 ठिकानों पर तलाशी ली गई, जिनमें आरोपी के आवास, कारोबारी संस्थानों और करीबी सहयोगियों के ठिकाने शामिल हैं.

विदेशी संपत्ति मामले में कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर रेड

सुब्बा रेड्डी और उनके परिजनों पर मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी आदि देशों में विदेशी बैंक खातों, वाहन और अचल संपत्ति में निवेश का आरोप है. ईडी उनकी अवैध विदेशी संपत्ति की जांच कर रही है. 

हरियाणा में भी ईडी की छापेमारी

बेंगलुरु ही नहीं प्रवर्तन निदेशालय की टीम अन्य जगहों पर भी एक्टिव है. हरियाणा में ‘Probo' ऐप चलाने वाली कंपनी पर छापेमारी कर 284 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज कर दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम और जिंद  में Probo Media Technologies Pvt. Ltd. और इसके प्रमोटर्स सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता और आशीष गर्ग के ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई.  ईडी की जांच का फोकस कंपनी की ऐप और वेबसाइट "Probo" के जरिए भारत भर में चल रही गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए की गतिविधियों पर है.

29 फिल्मी हस्तियों पर ईडी ने शिकंजा कसा है. 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंजू लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और श्रीमुखी शामिल हैं.

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी पर रेड

Probo ऐप और वेबसाइट को ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बताया जाता है, लेकिन असल में इसके जरिए लोगों को "हां या ना" वाले सवालों में पैसे लगवाकर जुए की तरह सट्टा खेलने के लिए उकसाया जाता था. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें साधारण सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने का लालच दिया गया, जबकि असल में यह एक सट्टेबाजी स्कीम थी, जिसमें लोग ज़्यादा मुनाफे की उम्मीद में लगातार पैसे लगाते रहे और अपना पैसा गवां बैठे.

Featured Video Of The Day
Pune Violence: हिंदू-मुस्लिम एक हुए, मिलकर तोड़ा आरोपी का घर | Khabron Ki Khabar | NDTV India