हरियाणा के डबवाली में स्थापित सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट में प्रतिमा लगवाने वालों को सुधर जाने की चेतावनी दी गई और कहा कि वे लोगों को भटका रहे हैं. मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.